नई दिल्लीः रिलायंस जियो के हैंडसेट जियोफोन की शिपिंग बीते रविवार से शुरु हो चुकी है और इस बीच इसे लेकर खबर आ रही है कि ये फोन लगभग 40 फीसदी तक सब्सिडी के साथ आता है. इस जियोफोन की लागत 2500 रुपये हैं लेकिन कंपनी इसे 1500 रुपये में उपलब्ध करा रही है.


Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक एक जियो फोन को असेंबल करने में लगभग 2500 रुपये की लागत लगती है. ये उस डिपॉजिट से कई ज्यादा है जो खरीदने वाले को चुकानी होगी. यहां कीमत की जगह डिपॉजिट इसलिए लिखा गया है क्योंकि जियोफोन की के लिए चुकाई जाने वाली राशि रिफंडेबल है. कंपनी इसे ग्राकों में 1500 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है.



इसके अलावा खबर है कि जियो ने अपने जियोफोन के लिए रिटर्न-रिफंड पॉलिसी में बदलाव किया है. इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस नई पॉलिसी में जियो यूजर्स तय वक्त तीन साल यानी 36 महीने से पहले ही जियोफोन वापस कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं जियोफोन पहले साल में ही रिटर्न करेंगे उन्हें कंपनी की ओर से कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें 1500 रुपये और GST देना होगा.


वहीं अगर यूजर 12 से 24 महीने यानी एक साल के बाद और दो साल के भीतर ये फोन रिटर्न करता है तो उसे 500 रुपये रिफंड रिलायंस जियो की ओर से दिया जाएगा. अगर कोई कस्टमर ये फोन 24-36 महीनों के भीतर जियटोफोन रिटर्न करता है तो उसे कंपनी 1000 रुपये देगी. इसके अलावा अगर आप 36 महीने बाद अपना स्मार्टफोन रिटर्न करेंगे तो आप 1500 रुपये का पूरा रिफंड पा सकेंगे.



जैसा कि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को जियोफोन के लॉन्च के दौरान बताया था कि जियो फोन इफेक्टिव 0 रुपये की कीमत के साथ आएगा. इसके लिए शुरुआती समय में 1500 रुपये देने होंगे और 36 महीने बाद ये रकम रिफंड होगी.