एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JioPhone में जल्द आएगा गूगल सर्च, मैप्स और यूट्यूब फीचर
जियो फोन में 4 जी LTE, वाईफाई और दूसरे सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी.
नई दिल्ली: रिलायंस जियो फोन में जल्द ही गूगल मैप्स, यूट्यूब और दूसरी गूगल की सर्विस आने वाली है. इन सभी चीजों का ऐलान काईओएस ने किया है. जिन लोगों को नहीं पता उनको बता दें कि जियो फोन मे स्मार्ट फीचर देने वाला काईओएस ही है. काईओएस ने खुलासा किया है कि उसने गूगल की इंवेस्टमेंट की मदद से एक सीरीज में 22 मिलियन डॉलर रुपये ऊपर उठाया है.
काईओएस के सीईओ सेबस्तियन कोडविले ने कहा कि, इस फंडिंग की मदद से हमें फास्ट ट्रैक विकास और काईओएस इनेबल्ड स्मार्ट फीचर्स फोन की तरफ से ग्लोबल तैनाती में मदद मिलेगी. तो वहीं उन लोगों से भी जुड़ने का मौका मिलेगा जिनके पास फिलहाल इंटरनेट की सुविधा नहीं है.
बता दें कि काईओएस ने टीसीएल, एचएमडी ग्लोबल और माइक्रोमैक्स के साथ पार्टनरशिप की है जिसमें रिलायंस जियो, स्प्रिंट, एटी एंड टी और टी मोबाइल शामिल है. स्मार्टफीचर फोन वाली ये कंपनियां लिमिटेड रैम, मेमोरी और एक बेसिक क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आएंगी. वहीं जियो फोन में 4 जी LTE, वाईफाई और दूसरे सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी. हालांकि रिलायंस जियो की तरफ से दिए जाने वाले एप्स फिलहाल इस फोन के लिए लिमिटेड होंगे.
गूगल और काईओएस अपने साथ गूगल असिस्टेंट, मैप्स, यूट्यूब और गूगल सर्च की सुविधा लेकर आएंगे जो यूजर्स को उनके ऑपरेटिंग सिस्टम पर मिलेंगे. कंपनी का मानना है कि एप्स को काईओएस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो वेब बेस्ड ही है.
पिछले साल दिसंबर में गूगल ने ऐलान किया था कि असिस्टेंट जियो फोन में आना शुरू हो जाएगा. और ये वाला वर्जन हिंदी और अंग्रेजी को सपोर्ट करेगा. वहीं जियो फोन पर वॉयस असिस्टेंट की मदद से यूजर्स म्यूजिक, वीडियो, कॉल और टेक्स्ट वॉयस कमांड की मदद से भेज सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement