नई दिल्लीः रिलायंस जियो अब यूजर्स के लिए फ्री नहीं है. कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स और प्रीपेड यूजर्स के लिए कंपनी ने टैरिफ प्लान का ऐलान किया है. अगर आप जियो के प्लान के बारे में जानना चाहते हैं और पोस्टपेड या प्रीपेड प्लान को लेकर कोई भी कंफ्यूजन है तो हम आपकी सारी कंफ्यूजन कर रहे हैं दूर. इम प्लान की लिस्ट में आप जान सकेंगे कि आखिर किस प्लान में कंपनी यूजर्स को क्या ऑफर दे रही है.



प्रीपेड प्लान:


19 रुपये- जियो प्राइम यूजर्स को इसमें 200एमबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा. ये प्लान एक दिन के वैलिड होगा. नॉन-प्राइम यूजर्स को 100 एमबी डेटा मिलेगा.


49 रुपये- जियो प्राइम यूजर्स को इसमें 600 एमबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा. ये प्लान तीन दिन के वैलिड होगा. नॉन-प्राइम यूजर्स को 300 एमबी डेटा मिलेगा.


96 रुपये- जियो प्राइम यूजर्स को इस प्लान में 7 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. 1 जीबी हर की FUP लिमिट होगी. ये प्लान 7 दिन के लिए वैलिड होगा. नॉन प्राइम यूजर्स को इस प्लान में 600 एमबी डेटा मिलेगा.


149 रुपये- इस प्लान में प्राइम यूजर्स को 2 जीबी डेटा और नॉन प्राइम यूजर्स को 1 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा 300 मैसेज मिलेंगे. प्लान की वैद्यता 28 दिन होगी.


309 रुपये- इस प्लान में प्राइम यूजर्स को 84 जीबी डेटा मिलेगा और नॉन प्राइम यूजर्स को 28 जीबी डेटा मिलेगा. प्राइम यूजर्स के लिए प्लान की वैद्यता 84 दिन और नॉन प्राइम यूजर्स के लिए 28 दिन होगी. अनलिमिटेड कॉल दी जाएगी.


509 रुपये- इस प्लान में प्राइम यूजर्स को 168 जीबी डेटा मिलेगा और नॉन प्राइम यूजर्स को 56 जीबी डेटा मिलेगा. प्राइम यूजर्स के लिए प्लान की वैद्यता 84 दिन और नॉन प्राइम यूजर्स के लिए 28 दिन होगी. अनलिमिटेड कॉल दी जाएगी.


999 रुपये- इस प्लान में प्राइम यूजर्स को 120 जीबी डेटा मिलेगा और नॉन प्राइम यूजर्स को 60 जीबी डेटा मिलेगा. प्राइम यूजर्स के लिए प्लान की वैद्यता 120 दिन और नॉन प्राइम यूजर्स के लिए 60 दिन होगी. अनलिमिटेड कॉल दी जाएगी.


1999 रुपये- इस प्लान में प्राइम यूजर्स को 185 जीबी डेटा मिलेगा और नॉन प्राइम यूजर्स को 125 जीबी डेटा मिलेगा. प्राइम यूजर्स के लिए प्लान की वैद्यता 150 दिन और नॉन प्राइम यूजर्स के लिए 90 दिन होगी. अनलिमिटेड कॉल दी जाएगी.


4999 रुपये- इस प्लान में प्राइम यूजर्स को 410 जीबी डेटा मिलेगा और नॉन प्राइम यूजर्स को 350 जीबी डेटा मिलेगा. प्राइम यूजर्स के लिए प्लान की वैद्यता 240 दिन और नॉन प्राइम यूजर्स के लिए 180 दिन होगी. अनलिमिटेड कॉल दी जाएगी.


9999 रुपये- इस प्लान में प्राइम यूजर्स को 810 जीबी डेटा मिलेगा और नॉन प्राइम यूजर्स को 750 जीबी डेटा मिलेगा. प्राइम यूजर्स के लिए प्लान की वैद्यता 420 दिन और नॉन प्राइम यूजर्स के लिए 360 दिन होगी. अनलिमिटेड कॉल दी जाएगी.



पोस्टपेड प्लानः


390 रुपये- जियो के पोस्टपेड प्राइम यूजर्स को इस प्लान में 90 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इस प्लान में 1 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से कंपनी डेटा देगी. प्लान की वैद्यता 90 दिनों तक होगी. वहीं नॉन-प्राइम पोस्टपेड यूजर्स के लिए इस प्लान में 30 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और वैद्यता 1 महीने होगी.


509 रुपये- जियो के पोस्टपेड प्राइम यूजर्स को इस प्लान में 180 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इस प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से कंपनी डेटा देगी. प्लान की वैद्यता तीन महीने तक होगी. वहीं नॉन-प्राइम पोस्टपेड यूजर्स के लिए इस प्लान में 60 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और वैद्यता 1 महीने होगी.


999 रुपये- जियो के पोस्टपेड प्राइम यूजर्स को इस प्लान में 180 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इस प्लान में कोई FUP लिमिट नहीं होगी जिसका मतलब है कि हर दिन डेटा इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नहीं होगी. प्लान की वैद्यता तीन महीने तक होगी. वहीं नॉन-प्राइम पोस्टपेड यूजर्स के लिए इस प्लान में 60 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और वैद्यता 1 महीने होगी.