नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया रिलायंस जियो के नए ऑफर 'धन धना धन' को रिव्यू कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जरूरत पड़ने पर ट्राई इस ऑफर पर सफाई मांगने के लिए कंपनी के किसी सीनियर अधिकारी को भी बुला सकती है.


ट्राई के सचिव की सुधीर गुप्ता ने अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को बताया गया है कि जियो के अपने नए ऑफर 'धन धना धन' की जानकारी हमें दे दी है. हम इस ऑफर को रिव्यू कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर कंपनी की अधिकारी को बुला सकती है.


हालांकि ट्राई की ओर से यह नहीं बताया गया है कि उन्हें जियो के नए ऑफर को रिव्यू करने में कितना वक्त लगेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो ने 'समर सरप्राइज ऑफर' के बंद होने के बाद 11 अप्रैल को 'धन धना धन' ऑफर का ऐलान किया था.


ट्राई के नियम के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियों को अपने प्लान्स में किए जा रहे बदलाव की जानकारी प्लान लागू करने के एक हफ्ते के अंदर देनी होती है.


ट्राई के सचिव सुधीर गुप्ता की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर इस नए ऑफर में किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया जाता है तो यह ऑफर लगातार जारी रहेगा.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नियम के उल्लंघन के चलते ट्राई ने जियो को अपने 'समर सरप्राइज ऑफर' को बंद करने के लिए कहा था. इस ऑफर को बंद करने के बाद जियो ने 'धन धना धन ऑफर' को लॉन्च किया.


'धन धना धन' ऑफर के मुताबिक जियो के प्राइम मेंबर्स को 309 रुपए का रीचार्ज करवाने पर 84 दिन के लिए हर दिन 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलता है. जो लोग जियो के प्राइम मेंबर नहीं है वो 408 रुपए का रीचार्ज करवाने पर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं.