नई दिल्ली: भारत में डेटा और डाउनलोड स्पीड को लेकर ओपनसिग्नल ने एक रिपोर्ट जारी किया है. ये रिपोर्ट मई 2017 से लेकर फरवरी 2018 तक का है. जिसके परिणाम चौंकाने वाले हैं. इस रिपोर्ट में जियो की स्पीड लगातार कम होती दिखाई गई है. तो वहीं दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया की स्पीड लगातार बढ़ती हुई दिखाई गई है. सितंबर से लेकर इस साल के फरवरी महीने तक इन तीनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स की डेटा स्पीड बढ़ी है. हालांकि जियो और दूसरे ऑपरेटर्स में इस बात का जरूर फर्क आता है कि एक तरफ जियो जहां सिर्फ 4 जी नेटवर्क देता है तो वहीं दूसरे 2जी, 3जी और 4जी स्पीड देते हैं.
जियो और एयरटेल स्पीड की रेस में
ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा सिर्फ स्पीड को लेकर नहीं हुआ है बल्कि तीनो ऑपरेटर्स इस देश में 4 जी एलटीई की सुविधा देते हैं. 2017 की अगर बात करें तो तीनों ऑपरेटर्स की स्पीड बराबर रही. लेकिन सितंबर के महीने में यही स्पीड बढ़ने लगी. लेकिन इसमें न तो एलटीई स्पीड बढ़ी और न ही 3 जी जिसे देखते हुए तीनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने एलटीई नेटवर्क से जुड़ी हुई अपनी रीच को बढ़ाना शुरू कर दिया. इन 10 महीनों में तीनों ऑपरेटर्स की 4 जी स्पीड में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई. तो वहीं रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि तीनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स की ओवरऑल स्पीड बढ़ रही है.
एयरटेल और आइडिया का कमाल
इस स्पीड की रेस में एरयरेट और आइडिया ने सबको पीछे छोड़ दिया. तो वहीं इस रेस में जियो पिछे छूट गया. ओपन सिग्नल रिजल्ट के बाद ट्राई के माईस्पीड एप पर भी ये पाया गया कि जियो की स्पीड दिन ब दिन घटती जा रही है.
अब देखना होगा कि ये स्पीड की रेस एयरटेल और जियो के बीच कैसी रहती है. अगर जियो अपने 4 जी स्पीड में सुधार करता है तो इस बात में कोई शक नहीं कि आनेवाले समय में वो एयरटेल को पीछे छोड़ देगा. तो वहीं दूसरी तरफ अगर एयरटेल अपने एलटीई कनेक्शन में सुधार कर लेता है और अपने यूजर्स को अच्छी स्पीड देता है तो जाहिर सी बात है स्पीड बढ़ेगी. स्पीड की इस रेस में हमें आइडिया और वोडाफोन को भी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि अगर इन दोनों कंपनियों ने अपनी स्पीड में सुधार कर लिया तो ये भी एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए इस रेस में शामिल हो जाएंगी.