नई दिल्ली:जियोसावन एक नया म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसे आखिरकार लॉन्च कर ही दिया गया. रिलायंस जियो ने इसी साल जियोम्यूजिक का एलान किया था तो वहीं सावन मीडियो प्राइवेट लिमिटेड रिलायंस की सहायक कंपनी है. दोनों ने मिलकर आज इस सर्विस को जियो यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया. जियोसावन जहां जियोम्यूजिक का ऑफिशियल एप होगा तो वहीं सावन म्यूजिक के लिए एक टॉप प्लेटफॉर्म है. नया जियोसावन एप सभी एप स्टोर्स पर मौजूद होगा जिसमें जियो एप स्टोर, जियो फोन तो वहीं जियो.कॉम और जियोसावन शामिल है.


जियो भारत का सबसे बड़ा डिजिटल नेटवर्क है जहां कंपनी के कुल 252 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इसी साल मार्च में जियो ने इस साझेदारी की घोषणा की थी और बताया था कि जियो म्यूजिक और सावन दोनों का संयुक्त मूल्य 1 बिलियन डॉलर यानि करीब 7,025 रुपये है. एप की अगर बात करें तो अभी तक सिर्फ iOS एप को ही रिब्रैंड किया गया है. एंड्रॉयड में अभी भी सावन ही दिख रहा है. लेकिन कुछ घंटों में ही इसे भी बदल दिया जाएगा.


बता दें कि फिलहाल ये सर्विस ग्राहकों कों विज्ञापन के साथ फ्री मिलती रहेगी. जियो के ग्राहकों को स्ट्रीमिंग सर्विस के प्रीमियम प्रोडक्ट जियोसावन प्रो की 90 दिन की सर्विस भी फ्री मिलेगी. इसके बाद उनको फीस देनी होगी. इसका मतलब है जियोसावन के 2 वर्जन होंगे एक विज्ञापन वाला फ्री वर्जन और दूसरा फीस वाला प्रीमियम प्रो वर्जन. नए एप में यूजर्स को इंटरेक्टिव लिरिक्स फीचर मिलेगा. इसके अलावा उनकी भाषा में डिसप्ले होगा. साथ कंसर्ट्स और लाइव इवेंट भी देखे जा सकेंगे अगले कुछ महीनों में इस ऐप में एक्सक्लूसिव वीडियो भी जोड़े जाएंगे.