नई दिल्लीः भारतीय स्मार्टफोन मेकर Jivi मोबाइल्स टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के ऑफर के साथ बेहद सस्ती कीमत में 4G LTE स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रही है. कंपनी का स्मार्टफोन एनर्जी E3 को ग्राहक 699 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं.
एनर्जी E3 की कीमत बाजार में 2899 रुपये है जिसकी खरीद पर जियोफुटबॉल ऑफर के तहत 2200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक 50 रुपये के 44 वाउचर के रुप में दिया जाएगा. खास बात ये है कि ये जियो के पोस्टपेड यूजर्स के लिए होगा.
एनर्जी E3 में 4 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 480x800 के रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में क्वार्डकोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम दिया गया है. 4 जीबी स्टोरेज वाला ये स्मार्टफोन 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 5MP का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. पावर के लिए इसमें 1800mAh बैटरी दी गई है.
क्या है जियोफुटबॉल ऑफर?
- जियोफुटबॉल ऑफ़र में जियो नेटवर्क से जुड़ने वाले सभी नए स्मार्टफ़ोन पर 2,200 रु. का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा.
- 15 फरवरी से लेकर 31 मार्च 2018 तक ग्राहक जब नए स्मार्टफोन पर पहली बार 198/299 का रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें 50 रुपये के 44 वाउचर MyJio खाते में दिए जाएंगे.
- ये वाउचर Myjio पर अगले 198/299 रुपये के रिचार्ज पर रिडीम किए जा सकते हैं.जियोफुटबॉल ऑफ़र मौजूदा और नए दोनों तरह के जियो ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने पर काम करेगा.
- ऑफ़र 15 फरवरी, 2018 को या उसके बाद पहली बार जियो नेटवर्क पर सक्रिय लगभग सभी स्मार्टफोनों (लिस्ट में शामिल) के लिए मान्य होगा और साथ ही 198/299 के पहले रिचार्ज को 31 मार्च 2018 को या उससे पहले किया जाना जरूरी है.