नई दिल्ली: काईओएस टेक्नॉलजी जो काईओएस का सॉफ्टवेयर बनाती है तो वहीं जिसके ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल नोकिया 8110 4G और जियोफोन में किया गया है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि अब वो नोकिया 8110 4G में व्हॉट्सएप सपोर्ट देने वाली है. बता दें कि व्हॉट्सएप पहले ही नोकिया 8110 4G में उपलब्ध है जहां अब कंपनी कह रही है कि वो दूसरे इलाकों में भी इस फीचर को रोलआउट करने जा रही है.


इस फीचर की मदद नोकिया 8110 4G यूजर्स अब व्हॉट्सएप को अपने फोन में चला सकते हैं. हालांकि जो वर्जन इस फोन में दिया जाएगा वो स्मार्टफोन एप से थोड़ा अलग होगा. फीचर फोन और स्मार्टफोन में मौजूद व्हॉट्सएप में सिर्फ इतना ही फर्क है कि जियोफोन और नोकिया के फोन में आप सिर्फ चैट, फोटो भेजना और वीडियो जैसी चीजें कर सकते हैं इसके अलावा आप कुछ नहीं कर सकते.


नोकिया 8110 फोन के स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 205 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो 512 MB रैम और 4 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 2.4 इंच का स्क्रीन दिया गया है तो वहीं फोन के पीछे 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 1500mAh की है तो वहीं माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट भी.