नई दिल्ली: शाओमी के रेडमी 5A स्मार्टफोन को बाजार में टक्कर देने के लिए घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने 'K9 म्यूजिक 4G' स्मार्टफोन न्च किया है जिसकी कीमत 4,990 रुपये है. म्यूजिक लवर्स के लिए आने वाला ये स्मार्टफोन डुअल स्पीकर के साथ आता है . इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के सात तीन महीने सावन प्रो एप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो K9 म्यूजिक 4G में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 1 जीबी रैम है. इस फोम में 16 जीबी की मैमोरी दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ओएस दिया गया है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2,200 mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, ब्लूटू
थ, वाई-फाई, ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ''यह फोन म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. K9 म्यूजिक 4G में ड्यूअल स्पीकर्स है और यह सावन एप पर तीन महीनों के लिए अनलिमिटेड म्यूजिक डाउनलोड के साथ उपलब्ध है.''