नई दिल्लीः भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन कार्बन टाइटेनियम फ्रेम्स S7 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 6,999 रुपये रखी है. यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ईकॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर उपलब्ध है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार्बन टाइटेनियम फ्रेम्स S7 में 5.5 इंच का 2.5 कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो 1.45GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 3 जीबी, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. ये स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी के साथ है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए भी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये स्मार्टफोन 4G VoLTE डिवाइस है, जिसपर खरीदने पर एयरटेल की तरफ से 2,000 रुपये का कैश बैक दिया जा रहा है. कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन एआई बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट के साथ आता है, जिसका नाम 'निकी डॉट एआई' है. जिसकी मदद से यूजर भुगतान, रिचार्ज , फिल्म टिकट, हेल्थ जैसी सुविधाएं मुहैया कराता है.