नई दिल्लीः घरेलू कंपनी कार्बन का एंट्री लेवल स्मार्टफोन टाइटेनियम जंबो 4,000mAh की बैटरी और 2 जीबी रैम के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को ग्राहक महज 2,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की बाजार में कीमत 6,490 रुपये है.
दरअसल 21 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरु होने वाली रिपब्लिक डे सेल में कार्बन का ये स्मार्टफोन 4,491 रुपये की छूट पर उपलब्ध होगा. ग्राहक 6,490 रुपये कीमत वाले इस स्मार्टफोन को महज 2,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
क्या होगी शर्त?
ये ऑफर कार्बन एयरटेल की साझेदारी के साथ लेकर आया है. इसे खरीदने के लिए ग्राहको को 4,999 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद एयटेल यूजर्स को 36 महीनों तक 199 रुपये का हर महीने रिचार्ज कराना होगा. दूसरी शर्त ये है कि 18 महीनों में कम से कम 3500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. इसके बाद यूजर को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
इसके बाद अगले 18 महीनें तक भी 199 रुपये का मंथली रिचार्ज जारी रखना होगा. इस तरह इन 18 महीनों के पूरा होने पर ग्राहको को बचे हुए 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक एयरटेल पेमेंटवॉलेट में मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन
इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मेमरी 16 जीबी है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो कार्बन टाइटेनियम जंबो में 13MP का रियर कैमरा है. वहीं, 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी 4,000mAh की बैटरी सबसे बड़ा हाईलाइट है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.