देश में आज करवा चौथ बड़ी ही घूमधाम से मनाया जा रहा है, अगर आप इस दिन को ज्यादा यादगार बनाना चाहते हैं तो अपनी वाइफ को एक खास स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ खास स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें आज अपनी पत्नी को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. चलिए जानते हैं वो कौनसे फोन हैं.

OnePlus Nord करवा चौथ आप OnePlus Nord स्मार्टफोन अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं.अपने सेगमेंट का यह काफी बढ़िया स्मार्टफोन है. इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले लगा है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 5G को सपोर्ट करता है. पावर के लिए इस फोन में 4115mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 30T फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.

इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइम कैमरा (Sony IMX586 with OIS), 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस मौजूद है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है. OnePlus Nord की कीमत 24,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये तक जाती है.

Samsung Galaxy F41 Samsung Galaxy F41 अपनी दमदार बैटरी की वजह से काफी पॉपुलर है. इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. परफॉरमेंस के इस फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित One UI Core 2.1 पर बेस्ड है. इस फोन में ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलता है. पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 15 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है.जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेरीटरी सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. Galaxy F41 में दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है, वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है.

₹ 16,999

Samsung Galaxy F41 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट8th October 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)159.20 x 75.10 x 8.90
वजन (ग्राम)191.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)6000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सFusion Green, Fusion Blue, Fusion Black
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.40
रेसॉल्यूशन1080x2340 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसर8 MHz
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज64GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज512
कैमरा
रियर कैमरा64-megapixel + 8-megapixel + 5-megapixel
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशNA
फ्रंट कैमरा32-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैक3.5mm
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Vivo V20 Vivo का नया स्मार्टफोन V20 बेहद स्टाइलिश स्मार्टफोन है. इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है जबकि इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये रखी है. इसमें 6.44 इंच का फुल HD प्लस एमोलेड डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर लगा है. यह फोन फनटच OS11 पर काम करता है जोकि लेटेस्ट एंड्राइड 11 पर बेस्ड है. पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है जोकि 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटो और वीडियो के लिए नए Vivo V20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है. इसके आलावा इसके फ्रंट में ऑटोफोकस लेंस के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है.

Oppo Reno 4 Pro Oppo का Reno 4 Pro स्मार्टफोन एक अच्छी पसंद साबित हो सकता है. इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले लगा है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में इसमें क्वॉलकॉम 720G स्नैपड्रैगन प्रोससर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है. Reno 4 Pro के रियर में चार कैमरों का सेटअप लगा है, जिसमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस दिया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है. Oppo Reno 4 Pro के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है.

₹ 34990

oppo Reno 4 Pro Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट31st July 2020
भारत में लॉन्च31st July 2020
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)160.20 x 73.20 x 7.70
वजन (ग्राम)161.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सStarry Night, Silky White
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपTouchscreen
साइज6.50
रेसॉल्यूशन1080x2400 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरNA
चिपसैटQualcomm Snapdragon 720G
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम8GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel (1.7-micron) + 8-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा32-megapixel (f/2.4)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनyes
ब्लूटूथYes, v 5.10
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीType C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

Festival Sale: Flipkart और Amazon पर सस्ते दामों में मिल रहे ये महंगे स्मार्टफोन, जानें क्या हैं ऑफर्स इन चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए Micromax ने फिर मारी एंट्री, खास फीचर्स से लैस हैं कंपनी के ये स्मार्टफोन