नई दिल्लीः मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. आजकल सोशल मीडिया पर दुनियाभर का कंटेंट और लाखों एप्स से कई बार फोन में दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं. एंड्राइड फ़ोन में हैंगिंग की परेशानी और वायरस की समस्या आम बात है, जब समस्या ज्यादा बढ़ जाती है तो फोन को फैक्ट्री रीसेट करना भी पड़ता है.


फैक्ट्री रीसेट करने पर फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाता है, ऐसे में फैक्ट्री रीसेट करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरुरी है. आइये जानते हैं.


अमेजन-फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई Vivo V17 की सेल, मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स


फोन का डाटा हो जाएगा पूरा साफ


मोबाइल फोन को फैक्ट्री रीसेट करने से पहले यह जान लें की इससे आपके फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा. डाटा के साथ-साथ एप्स, डाटा, सेटिंग्स, पासवर्ड सब कुछ डिलीट हो जाएगा. आपका फोन ठीक उसी तरह हो जाता है, जैसे नया फोन होता है. इसलिए अगर आपने कुछ जरुरी सेटिंग की है तो यह जा भी सकती है.


ZTE लॉन्च करने जा रही है अपना नया ZTE Axon 10s प्रो स्मार्टफोन, मिलेगा बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस


डाटा का लें बैकअप


मोबाइल फोन को फैक्ट्री रीसेट करने से पहले फोन के जरुरी डाटा का बैकअप ले लें. ऐसा आप फोन को एक्सटर्नल मीडिया या फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर के सेव कर सकते हैं. अगर आप अपने फोन में ही डाटा सेव रखना चाहते हैं तो डाटा को मैमोरी कार्ड में सेव कर लें. इसके बाद सेटिंग्स में जाकर अपने फोन का डाटा मैमोरी कार्ड में बैकअप के तौर पर सेव कर लें.


टाटा स्काई का एंड्रॉयड सेटअप बॉक्स लॉन्च के लिए तैयार, एयरटेल को मिलेगी चुनौती


कैसे करें फैक्ट्री रीसेट?


हर मोबाइल फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अलग होता है और इसलिए हर फोन को रीसेट करने की भी अलग-अलग सेटिंग होती है. इसलिए आपका फोन कैसे रीसेट होगा, यह जानने के लिए सेटिंग्स में जाएं. यहां जाकर प्राइवेसी या बैकअप एन्ड रीसेट विकल्प में जा कर फैक्ट्री रीसेट का चयन कर लें. इसके बाद रीसेट फोन का चुनाव कर लें. आपका फोन रीसेट हो जाएगा.