नई दिल्ली: बारिश और बाढ़ से केरल में रह रहे लोगों की जिंदगी पर काफी असर पड़ा है. बाढ़ की वजह से केरल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. अभी तक कुल 67 लोगों की जानें जा चुकी हैं जिसे देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने राज्य में यूजर्स को अलग तरह के ऑफर्स देने शुरू कर दिए हैं. इसमें एयरटेल, वोडाफोन, जियो, बीएसएनएल और आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियां शामिल हैं. इस बारिश में पोस्टपेड यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जहां उनकी सर्विस में रूकावट आ रही है. इस बाढ़ को देखते हुए एयरटेल फ्री वाई फाई की सुविधा दे रहा है जिसमें यूजर्स अपनी फोन की बैटरी और अपने फोन को एयरटेल के चुनिंदा स्टोर्स पर रिचार्ज करवा सकते हैं.


एयरटेल


अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एयरटेल ऑटो अप्रूवल के साथ 30 रुपये का का क्रेडिट दे रहा है. 30 रुपये का रिचार्ज खुद ही यूजर्स के अकाउंट में आ जाएगा जहां इसके लिए यूजर्स बाद में पैसे दे सकते हैं. वहीं डेटा के मामले में प्रीपेड यूजर्स को 7 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. जबकि 17 अगस्त से 19 अगस्त तक एयरटेल नंबर पर किए गए कॉल्स पूरी तरह से फ्री होंगे. सर्विस का पूरी तरह से फायदा उठाने के लिए एयरटेल ने 30 स्टोर्स पर अपने फोन को चार्ज और फ्री कॉल करने की सुविधा दी है. ये स्टोर्स थ्रिसूर, कलीकट, मल्लापूरम, कन्नूर, कोट्टयम, थिरुवनंतपुर, और एरनाकुलम.


जियो


जियो ने बाढ़ को देखते हुए अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा की सुविधा दी है. जिससे लोग अपने परिवार और दोस्तों से बात कर सकें.


वोडाफोन


वोडाफोन अपने यूजर्स को 30 रुपये का रिचार्ज और 1 जीबी डेटा दे रहा है. डेटा खुद ब खुद ही लोगों के अकाउंट में आ जाएगा. यूजर्स को इसे सब्सक्राइब करने के लिए 144 या फिर *130*1# डायल करना पड़ेगा.


आइडिया


आइडिया अपने प्रीपेड यूजर्स को 10 रुपये का रिचार्ज दे रहा है जहां यूजर्स *150*150# डायल कर रिचार्ज तुरंत पा सकते हैं. डेटा के मामले में यूजर्स को 7 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा की सुविधा दी जाएगी.


बीएसएनएल


बीएसएनएल अपने यूजर्स और नॉन बीएसएनएल को फ्री कॉल की सुविधा दे रहा है. जहां नॉन यूजर्स को बीएसएनएल के नंबर पर कॉल करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा तो वहीं अगर कोई बीएसएनएल यूजर भी कॉल करता है तो उसे भी कोई कीमत नहीं देनी होगी. वहीं अगले 7 दिनों तक एसएमएस और डेटा की भी सुविधा यूजर्स के लिए मुफ्त होगी.


केरल बाढ़ से निपटने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है तो वहीं एनडीआरएफ और आर्मी की पूरी टीम लोगों की मदद कर रही है. जहां उन्हें खाना और पानी के साथ मेडिकल की भी सुविधा पहुंचाई जा रही है.