बाजार में कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं. 15 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में कई ब्रांडेड कंपनियों के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. मार्केट में स्मार्टफोन को लेकर कॉम्पटिशन इतना बढ़ गया है कंपनियां स्मार्टफोन्स को सस्ते में लॉन्च करने पर मजबूर हो गईं हैं.
हाल ही में कई कंपनियों ने अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. जिसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मौजूद है. 15,000 रुपये तक के टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैंं.
रियलमी 3 प्रो
रियलमी 3 प्रो फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस 4 जीबी, 6 जीबी और 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन की बैटरी 4045 एमएएच की है. फोन में डुअल कैमरा है जो 16 और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन का फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है. फोन की कीमत 12,999 रुपये है.
रेडमी नोट 8 प्रो
रेडमी नोट 8 प्रो में 19.5: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.53 इंच का फुल-एचडी डिस्पले दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 के तहत काम करेगा. इस फोन के फ्रंट और बैक हिस्से में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. साथ ही इसमें मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी 90टी का इस्तेमाल किया गया है.
Redmi Note 8 Pro में चार कलर ऑप्शन दिए गए हैं. जिसमें गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट, शैडो ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू शामिल हैं. शाओमी ने इस स्मार्टफोन में गेंमिंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाने के लिए लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है. साथ ही इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
अगर कैमरे की बात करें तो इस खास फोन में चार कैमरे दिए गए हैं. रेडमी नोट 8 प्रो ये शाओमी का ये पहला फोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं. इस फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन की कीमत 14,999 रुपये है.
शाओमी एमआई A3 के फीचर्स
शाओमी एमआई A3 में 6.09 इंच का एचडी डिस्प्ले लगा है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. यह फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच वाला है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. बताया जा रहा है कि फोन की परफॉरमेंस अच्छी है. इस पर गेम्स खेलने में भी कोई समस्या नहीं आती.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. पावर के लिए इस फोन में 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल नैनो सिम, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, टाइप-C पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. फोन की कीमत 11,999 रुपये है.
रियलमी 5 प्रो
रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि कंपनी ने 5 प्रो स्मार्टफोन 4,035 एमएएच की बैटरी ही दी है.
कैमरा फ्रंट पर कंपनी ने प्राइमरी कैमरा ही अलग दिया है. 5 प्रो के रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि बाकी सेंसर रियलमी 5 के जैसे ही हैं. सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है .रियलमी 5 प्रो के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कंपनी ने 12,999 रुपये कीमत रखी है.
वीवो Z1 प्रो
वीवो Z1 Pro स्मार्टफोन में ऑक्टाको र712 SoC प्रोसेसर है. फोन में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और रीयर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे हैं. फोन की सबसे खास बैटरी है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है. जिसे चार्ज करने के लिए 18 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम लगा हुआ है. फोन की कीमत 12,990 रुपये है.
सैमसंग गैलेक्सी M30s
गैलेक्सी M30s में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. कैमरे के मामले में यह फोन काफी बेहतर माना जाता है और आपको रियल इमेज देता है.
परफॉरमेंस के लिए इसमें नया ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है. यह फोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे इस पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियोज देख सकते हैं. इसके अलावा ये फोन 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इस फोन में 6,000 एमएएच की हैवी बैटरी लगी है जोकि इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है. रेगुलर इस्तेमाल के बाद भी यह फोन दो दिन तक आराम से चल जाता है. फोन की कीमत 12,999 रुपये है.
ओप्पो K1
फोन को साल 2018 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है. फोन कलरओएस 5.2 आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz के साथ आता है. वहीं फोन में 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम ऑप्शन दिया गया है.
कैमरे के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है. फोन 64 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. जहां आप इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में सारे जरूरी ऑप्शन दिए गए हैं. स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3डी ग्लास बैक के साथ आता है. फोन की बैटरी 3600 एमएएच की है. फोन की कीमत 13,990 रुपये है.