कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जो लोग घर पर हैं वे स्ट्रीमिंग सेवाओं पर अधिक भरोसा कर रहे हैं ताकि खुद का मनोरंजन किया जा सके. हालांकि, डिजनी + हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो की सदस्यता थोड़ी मंहगी साबित होती है. वहीं कुछ टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने प्रीपेड प्लान स्ट्रीमिंग सेवा का भी लाभ दे रहे हैं.
वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ एयरटेल प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 349 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान अमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ आता है. मतलब अगर आप इस पैक से रिचार्ज करते हैं तो आप एक महीने के लिए प्राइम वीडियो ऐप पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं. प्रीपेड ऑफर भी 28 दिनों की वैधता के लिए प्रति दिन 2GB डेटा के साथ आता है, इसलिए आपको डेटा के इस्तेमाल के बारे में भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
349 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ आने वाले अन्य लाभों में प्रति दिन 100 एसएमएस, आपके फोन के लिए एंटी-वायरस, फ्री हेलोटुएंस, शॉ एकेडमी में मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम, और फास्टैग पर 150 रुपये कैशबैक शामिल हैं. पैक में अनलिमिटेड म्यूजिक डाउनलोड के साथ-साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम और फ्री ZEE5 प्रीमियम के साथ Wynk म्यूजिक का एक्सेस भी दिया गया है.
Airtel का हर प्रीपेड रिचार्ज पैक ZEE5 और Airtel Xstream ऐप के साथ आता है जो प्लान की वैधता तक मान्य रहता है. हालांकि, अभी एयरटेल का एक और प्रीपेड डेटा पैक है जो एक साल के लिए डिजनी + हॉटस्टार वीआईपी को सदस्यता प्रदान करता है. पैक की कीमत 401 रुपये है जिसमें 28 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा मिलता है.
वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ रिलायंस जियो का प्लान
Reliance Jio की प्रीपेड प्लान के साथ Jio TV ऐप और Jio Cinema फ्री है. Jio TV ऐप पर यूजर्स अंग्रेजी, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं. दूसरी ओर Jio Cinema ऐप की मदद से यूजर्स फिल्मों और टीवी शो को स्ट्रीम कर सकते हैं.
वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ वोडाफोन-आइडिया के प्रीपेड प्लान
वोडाफोन ग्राहकों को डेटा का लाभ देने वाले लोकप्रिय प्रीपेड पैक के साथ मुफ्त वोडाफोन प्ले और ZEE5 सदस्यता देता है. अगर आप ऐसे प्रीपेड रिचार्ज पैक की तलाश कर रहे हैं जो वोडाफोन प्ले और ZEE5 पर स्ट्रीम करने के लिए पर्याप्त डेटा देता है तो आप 249 रुपये और 299 प्रीपेड पैक पर विचार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
20 हजार की कीमत में आते हैं ये लेटेस्ट स्मार्टफोंस, जाने फीचर्स और परफॉरमेंस
WhatsApp बिजनेस हुआ अपडेट, नए फीचर्स से मिलेगी फेसबुक पेज की जरूरी जानकारी