नई दिल्ली: Apple TV, Apple TV+ और Apple TV 4K के बीच क्या फर्क है, इसको लेकर इन दिनों लोग बड़े कन्फ्यूज़ हैं. दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने हाल ही में Apple TV+ को भारतीय बाज़ार में उतारा है. इस सर्विस की शुरुआत के साथ ही लोग तीनों चीज़ों को लेकर बड़े कंफ्यूज़न में है. आज हम आपको एप्पल की इन तीनों चीज़ों के बीच क्या फर्क है उसको समझाएंगे.
क्या फर्क है तीनों में?
सबसे पहले आपको बता दें कि Apple TV+, Apple TV और Apple TV 4K ये तीनों ही चीज़ें एक दूसरे से मिलती जुलती तो हैं, लेकिन तीनों में बड़ा अंतर है. Apple TV+ महज़ एक सर्विस है, जिसे आप सर्विस चार्ज देकर एक्सेस कर सकते हैं. Apple TV एप्पल का एक एप है, जिसके ज़रिए आप Apple TV+ की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि इन दोनों से अलग Apple TV 4K एक ऐसी हार्डवेयर सर्विस है, जिसके ज़रिए आप अपने एलईडी टीवी में ओटीटी सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं. लेकिन इसके ज़रिए आप सिर्फ वीडियो ही नहीं देख सकते, बल्कि रिमोट कंट्रोलर के ज़रिए गेम भी खेल सकते हैं. साथ ही 4K क्वालिटी में वीडियो स्ट्रीमिंग का मज़ा भी उठा सकते हैं.
Apple TV 4K एप्पल का एक ऐसा हार्डवेयर है, जो कि Apple tvOS पर चलता है. इस स्ट्रीमबॉक्स के साथ एक रिमोट भी दिया जाता है, जिसमें सिरी का भी सपोर्ट दिया गया है, यानि आप इसे वोइस कमांड से भी चला सकते हैं. इस डिवाइस के ज़रिए आईफोन, आईमैक और आईपैड को आसानी से टीवी से जोड़ा जा सकता है और सभी कंटेंट को एक्सेस किया जा सकता है.
Apple TV पर ही आपको Apple TV+ की सेवाएं मिलेंगी. इसके ज़रिए आप प्लेटफॉर्म पर मौजूद फिल्मों को खरीद सकते हैं या फिर किराए पर भी लेकर देख सकते हैं. इस पर दुनियाभर की हज़ारों फिल्में आपको मिल जाएंगी. साथ ही इसपर आपको कई हिंदी फिल्में भी देखने को मिल सकती हैं.
Apple TV+ की सर्विस को कंपनी ने हाल ही में भारत समेत 100 देशों में लॉन्च किया है. Apple TV+ की सर्विस आईफोन, आईपैड, मैकबुक में एपल टीवी एप पर उपलब्ध रहेगी. इसके लिए यूजर्स को 99 रुपये महीने का चार्ज देना होगा. हालांकि कंपनी शुरुआत में सात दिनों का फ्री ट्रायल दे रही है. लेकिन, जो कस्टमर नया आईफोन, आईपैड और मैकबुक जैसे गैजेट्स खरीदते हैं उन्हें एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है. इस सर्विस के तहत कंपनी ने कई ओरिजिनल्स का भी एलान किया है.