टेक जाएंट ऐपल ने हाल ही में अपनी नई आईफोन सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini मार्केट में उतारे गए. ऐपल के फोन काफी महंगे होते हैं, लेकिन आप शायद नहीं जानते होंगे कि इसको बनाने में कितना खर्च आता है. टोक्यो बेस्ड रिसर्च स्पेशलिस्ट फोमलहौत टेक्नो सॉल्यूशंस के सहयोग से निक्केई की एक रिपोर्ट में आईफोन 12 में आने वाली लागत के बारे में पता चला है. आइए जानते हैं इन्हें बनाने में कितना खर्च होता है.
iPhone 12 और iPhone 12 Pro की भारत में प्राइस
भारत में iPhone 12 के दाम 79,900 रुपये से शुरू होती है जबकि iPhone 12 Pro की प्राइस 1,19,900 रुपये से स्टार्ट होती है. दोनों ही फोन भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल हैं.
iPhone 12 बनाने में आता है इतना खर्च
रिपोर्ट में बिल ऑफ मटेरियल (बीओएम) से ये खुलासा हुआ है कि iPhone 12 को बनाने में $373 यानी करीब 27,500 रुपये की लागत आती है, जबकि iPhone 12 Pro को बनाने में $406 यानी करीब 30,000 रुपये का खर्च आता है. हालांकि इनके अलावा भी इन पर कई तरह ओवरहेड चार्जेस लगाए जाते हैं, जिसके बाद रिटेल प्राइस फिक्स होता है.
ये पार्ट्स होते हैं सबसे महंगे
निक्केई की रिपोर्ट की मानें तो iPhone 12 और iPhone 12 Pro के सबसे महंगे पार्ट्स क्वालकॉम X55 5G मोडेम, सैमसंग द्वारा बनाया जाने वाला OLED डिस्प्ले, सोनी द्वारा बनाया जाने वाला कैमरा सेंसर और A14 बायोनिक चिप हैं.
ये भी पढ़ें
क्या आईफोन-12 मिनी वही फोन है जिसकी आपको है तलाश, जानिए इस फोन में क्या है खास
64MP और 5 कैमरे वाले शानदार स्मार्टफोन, कीमत 20,000 रुपये से भी कम