जानिए- WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को कैसे दोबारा पढ़ा जा सकता हैं
WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को एक थर्ड पार्टी एप की मदद से दोबारा पढ़ा जा सकता है.
![जानिए- WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को कैसे दोबारा पढ़ा जा सकता हैं Know How to deleted messages from Whatsapp is read जानिए- WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को कैसे दोबारा पढ़ा जा सकता हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/20153544/whatsapp-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अक्सर लोग WhatsApp पर मैसेज करके उसे डिलीट कर देते हैं. WhatsApp का ये फीचर उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो गलती से गलत मैसेज भेज देते हैं. लेकिन अब आप डिलीट किए गए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल करने की जरूरत है.
आपको प्ले स्टोर से Timeline Notification History नाम की एक थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करने की जरूरत है. इस एप की मदद से आप जान पाएंगे की डिलीट किए गए मैसेज में क्या लिखा हुआ था. हालांकि इस एप की मदद से आप सिर्फ टेक्स्ट के बारे में ही जानकारी ले सकते हैं. अगर कोई फोटो या वीडियो है तो आप उसकी जानकारी नहीं ले पाएंगे. साथ ही इस एप की मदद से ना केवल WhatsApp बल्कि अदर नोटिफिकेशन के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है.
ऐसे करें इस्तेमाल-
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Timeline Notification History एप को डाउनलोड कर लें. एप को इंस्टॉल करने के बाद एप के ओपन करें. इसके बाद नोटिफिकेशन एक्सेस ग्रांट को Allow कर दें. आप इसमें पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं. पासवर्ड सेट करने से दूसरे यूजर्स को आपके नोटिफिकेशन के बारे में पता नहीं चल सकेगा. ये एप आपके सारे नोटिफिकेशन की हिस्ट्री रखता है. हालांकि प्ले स्टोर पर इसके जैसे और भी कई थर्ड पार्टी एप मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें-
Mi 10 5जी स्मार्टफोन 31 मार्च को होगा लॉन्च, यहां जाने क्या हैं फोन के फीचर्स
AMANI ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ास्ट चार्जिंग पावर बैंक, कीमत महज इतनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)