आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक किया गया है या नहीं कैसे लगाएं पता? यहां जानिए आसान तरीका
अक्सर कई लोग बार-बार फोन करने से परेशान होकर नंबर ब्लॉक कर देते हैं. अगर आपका नंबर किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो इसके बारे में कैसे पता लगाएं हम इसके आपको आसान तरीके बता रहे हैं.
![आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक किया गया है या नहीं कैसे लगाएं पता? यहां जानिए आसान तरीका Know how to find your mobile number is blocked or not Know the easy way here आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक किया गया है या नहीं कैसे लगाएं पता? यहां जानिए आसान तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/2b4809e787a1fc34f9882434c8005ab8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आपकी अपने किसी दोस्त या फिर किसी खास व्यक्ति से अनबन हो गई है और आपको लग रहा है कि उस शख्स द्वारा आपका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया गया है तो इसका पता लगाया जा सकता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप ये आसानी से पता लगा सकेंगे कि आपका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है या फिर नहीं. आइए जानते हैं कैसे.
बार-बार करें कॉल
ब्लॉक किए गए नंबर का पता इस तरह लगाया जा सकता है कि जिस नबंर पर आपको शक हो तो आप उस पर कॉल करें, अगर फोन बार-बार व्यस्त आता है तो इसकी पूरी संभावना है कि आपका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है.
ऐसे करें चेक
अगर आपकी कॉल डिस्कनेक्ट हो रही है तो किसी दूसरे नंबर से कॉल करके देखें. दूसरे नंबर से लंबी रिंग जाती है और कॉल उठ जाता है तो आप श्योर हो जाइए आपका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है.
साफ हो जाएगी स्थिति
दूसरे नंबर से कॉल करने पर कॉल जा रहा है और अपने नंबर से नहीं तो इससे ये स्पष्ट हो जाता है कि आपका नंबर ब्लॉक किया गया है. अगर आप चाहें तो दूसरे नंबर से कॉल या मैसेज करके आपका नंबर अनब्लॉक करने के लिए कह सकते हैं. कई बार जाने अनजाने में भी नंबर ब्लॉक हो जाता है.
ये भी पढ़ें
सेकंड हैंड फोन खरीदते समय इन बातों का रखें खास खयाल, ना होने दें नुकसान
बेहतरीन कैमरों के साथ मिल रहे हैं ये Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)