कोरोना वायरस ने देश और दुनिया में कोहराम मचा रखा है. वहीं सरकार भी कोविड 19 महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इस कड़ी में भारत सरकार ने हाल ही में 'आरोग्य सेतु' एप लॉन्च किया है. जो आपके स्मार्टफोन की लोकेशन और ब्लूटूथ काउपयोग करके आपको बताता है कि क्या आप कोरोना वायरस वाली जगह में हैं. ये एप एप्पल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसलिए आईओएस और एंड्रॉयड दोनों उपयोगकर्ता इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस एप को डाउनलोड करने की अपील की थी. बीजेपी स्थापना दिवस पर अपने कार्यकर्ताओं से उन्होंने 40 मोबाइल में एप डाउनलोड करवाने को कहा था. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, ''केवल कोविड- 19 से डर लगने से मदद नहीं मिलेगी. हमें सही सावधानी बरतनी होगी और इस महामारी से लड़ना होगा. आरोग्य सेतु उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्या आप सभी ने इसे डाउनलोड किया है?"
उन्होंने आगे लिखा, "ऐसा करना बहुत जरूरी है. याद रखें, जब आपके आसपास के अधिक लोग इसे डाउनलोड करते हैं, तो आरोग्य सेतु अधिक प्रभावी होता है. मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से इस ऐप को डाउनलोड करने का आग्रह करेंगे."
ऐसे करें एप का इस्तेमाल
सबसे पहले प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर 'आरोग्य सेतु एप को डाउन लोड कर लें.
एप इंस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करके अपनी भाषा चुनें.
एप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन का लोकेशन और ब्लूटूथ ऑन रहना जरूरी है.
इसके बाद अपना फोन नंबर एंटर करें. इसके बाद आपके पास एक ओटोपी आएगा उसे एंटर करें.
इसके बाद आप अपनी पर्सनल डिटेल एंटर करें. इसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे- आपका नाम, आपकी पिछली 30 दिनों की यात्रा आदि.
इन सारी डिटेल्स के आधार पर अगर आप risk ’या’ उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में हैं, तो एप आपको एक परीक्षण के लिए जाने के लिए कहेगा.
इसके लिए टोल-फ्री नंबर 1075 है.
ये भी पढ़ें-
Oppo का 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Realme से होगा मुकाबला
Jio Vs Airtel Vs Vodafone: जानें 249 रुपये वाले प्लान में कौन है सबसे बेस्