नई दिल्ली: अक्सर लोग किसी भी कंपनी में काम करते वक्त सबसे बेसब्री से जिस चीज का इंतजार करते हैं वह है इंक्रीमेंट क्योंकि इंक्रीमेंट के बाद आपको पता चलता है कि आपके पिछली सैलरी में कितना इजाफा हुआ है. आपको अपनी सैलरी में हुए इजाफे के बारे में तो पता चल जाएगा लेकिन हम आज आपको माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के वेतन-भत्ते में पिछले एक साल में कितनी बढोतरी हुई है वो बताने जा रहे हैं. हम आपको बता दें कि सत्य नडेला की सैलरी पिछले एक साल में 5 या 10 प्रतिशत 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.


सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सत्य नडेला की सैलरी में 66 फीसदी की वृद्धि की गई है. जिस रिपोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट की वार्षिक रिपोर्ट दी गई है, उसमें बताया गया है कि नडेला की सलाना आय 490 लाख डॉलर (इसमें ज्यादातर हिस्सा स्टॉक के रूप में हैं) साल 2018-19 में रही है. भारतीय रुपए में ये राशि लगभग 350 करोड़ रुपए के आसपास होती है. जबकि 2017-18 में उन्हें 2.58 करोड़ डॉलर (184.28 करोड़ रुपए) मिले थे. इससे साफ है कि उनकी सैलेरी में 66 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.


भारतीय रुपए में ये राशि लगभग 350 करोड़ रुपए के आसपास होती है. जबकि 2017-18 में उन्हें 2.58 करोड़ डॉलर (184.28 करोड़ रुपए) मिले थे. इससे साफ है कि उनकी सैलरी में 66 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कहा गया है कि नडेला के नेतृत्व में पिछले पांच सालों की समय अवधी में कंपनी को मार्केट कैप में 509 करोड़ का इजाफा हुआ है. इसी कारण नडेला का आय भी बढ़ा है.


यह भी पढ़ें


Amazon Great Indian Festival 2019 में स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए

Amazon Festival Sale: 60 हज़ार का टीवी सिर्फ 25,999 में, आखिरी दिन इन चीज़ों पर मिल रही है भारी छूट