भारतीय स्मार्ट फोन बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली सैमसंग ने बुधवार को गैलेक्सी नोट 20 सीरीज ( Galaxy Note 20 Series) को लॉन्च किया. इस सीरीज में Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra स्मार्टफोन्स शामिल हैं. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग एक वर्चुअल इवेंट में की है. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल तक के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एस पेन (S Pen) और अच्छी बैटरी जैसे कई फीचर हैं. यह फोन्स बाजार में अपने सेगमेंट के कई दूसर फोन्स को टक्कर देंगे. इसलिए इन फोन्स के साथ साथ आइए विस्तार से जानते हैं OnePlus Nord और Samsung Galaxy Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में.


Samsung Galaxy Note 20 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स


सैमसंग के इस फोन में 3088x1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.9 इंच का sAMOLED WQHD इनफिनिटी-O डाइनैमिक 2x कर्व्ड डिस्प्ले दिया है. इसमें 8जीबी और 12जीबी रैम ऑप्शन के साथ स्नैपड्रैगन 865+ SoC प्रोसेसर है. इस फोन में 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी के रैम ऑप्शन हैं. फोन 19.3:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी प्राइस 1299 डॉलर (लगभग 97,500 रुपए) है.
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं. सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में दिया गया एस पेन 9 मिलीसेकेंड्स की लेटेंसी के साथ आता है. साथ ही 4500mAh की बैटरी दी गई है.


Samsung Galaxy Note 20 के स्पेसिफिकेशन्स


इस हैंडसेट की प्राइस अमेरिका में 999 डॉलर (लगभग 75,400 रुपए ) है. इसमें 2400x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का Infinity-O Super AMOLED+ डिस्प्ले है. 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के इस फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें एक 64 मेगापिक्सल और दो 12 मेगापिक्सल का कैमरा हैं. सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड वन UI पर चलने वाले इस फोन में 4300mAh की बैटरी है. यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस फोन में एस पेन दिया गया है 26 मिलीसेकंड्स की लेटेंसी के साथ आता है.


OnePlus Nord के स्पेसिफिकेशन्स


वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.


स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपए और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपए में आएगा.


Samsung Galaxy Note 10 के स्पेसिफिकेशन्स


सैमसंग ब्रांड के Samsung Galaxy Note 10 Lite फोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED एज-टू-एज इनफिनिटी-O डिस्प्ले है जो 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. 6जीबी और 8जीबी रैम ऑप्शन के के साथ 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही सुपर पावरफुल प्रोसेसर है जो इसमेंगेमिंग एक्स्पीरियंस को बेहतर बनाता है.


फोटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल के दो और कैमरे हैं. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो सेल्फी को पोर्ट्रेट में भी बदल सकता है. इसके 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 38,999 रुपए और 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 40,999 रुपए है. इसमें ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन हैं.


यह भी पढ़ें


OnePlus Nord को चुनौती देने के लिए POCO लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन, सामने आई यह जानकारी


Reels समेत ये ऐप बन सकते हैं TikTok का विकल्प, यहां से करें डाउनलोड