नई दिल्ली: दुनिया सबसे बड़े साइबर हमले से जूझ रही है. यूरोपीय यूनियन की एजेंसी यूरोपोल का कहना है कि अभी खतरे टले नहीं हैं, बल्कि सोमवार को इसका खतरा अधिक है. यूरोपोल के मुताबिक साइबर हमले ने 150 देशों के दो लाख से ज्यादा सिस्टम को प्रभावित किया है.


सोमवार को हमले का खतरा है, इसलिए आपके लिए कुछ टिप्स है, जिससे जरूर जान लें. ताकि किसी खतरे से निपटने में आपको आसानी होगी.


कैसे बचें, जानिए टिप्स:-




  • किसी अजनबी या अनजान शख्स या सोर्स के ईमेल को ओपन नहीं करें.

  • किसी जान पहचान वाले शख्स के उस ईमेल को ओपन नहीं करें, जिसका सब्जेक्ट अटपटा हो या हर रोज़ से अलग हो

  • जी-मेल, याहू, हॉटमेल और रेडिफमेल पर अपने निजी मेल को ओपन नहीं करें

  • पेन ड्राइव, पर्सनल पेन ड्राइव, अपना या कंपनी का एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के इस्तेमाल से परहेज़ करें.

  • ई-कॉमर्स साइट से खरीदारी करते वक्त सावधान रहें

  • फेसबुक, लिंकडेन, ट्विटर का इस्तेमाल सावधानी से करें और कम से कम करें


कैसे जान पाएंगे कि आप पर हमला हो चुका है और क्या करना चाहिए?


अगर किसी भी वक़्त आपके कंप्यूटर पर ये तस्वीर/आइकन उभरती है तो समझ लीजिए आपके कंप्यूटर पर साइबर हमला हो चुका है. तुरंत अपने कंप्यूटर को शट डाउन करें और फौरी तौर पर अपनी आईटी टीम को इसकी जानकारी दें.