जानिए, Amazon Alexa से साल 2019 में भारतीय यूजर्स ने क्या-क्या करने को कहा
Amazons Alexa से साल 2019 में भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा कौन से सवाल पूछे इसके बारे में यहां जानिए.
नई दिल्ली: आजकल भारतीय यूजर Amazon Alexa से अलग-अलग फरमाइश कर रहे हैं. कोई Alexa को अपने दिल की बात कह रहा है तो कोई उससे हनुमान चालीसा सुनाने की फरमाइश कर रहा है. दरअसल साल 2019 में यूजर्स द्वारा Amazon Alexa से पूछे गए सवाल और की गई फरमाइश के आंकड़े आए हैं.
Amazon के अनुसार, भारतीय ग्राहकों ने हर हफ्ते एलेक्सा के साथ लाखों बार बातचीत की. Amazon ने हाल ही में, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कुछ सवाल साझा किए जो एलेक्सा से लगातार पूछे गए थे.
जो सवाल Alexa से सबसे ज्यादा पूछे गए उनमें 'Alexa, मुझे तुमसे प्यार है', Alexa क्या तुम मुझसे शादी करोंगी', Alexa कैसी हो' जैसे सवाल शामिल हैं.
प्रति मिनट चार से ज्यादा बार Alexa को हनुमान चालीसा प्ले करने के लिए कहा गया है. इसका मुख्य कारण है कि यह अब हिंदी भाषा को भी सपॉर्ट करती है.हनुमान चालीसा के अलावा एलेक्सा को प्रति मिनट तीन बार बेबी शार्क प्ले करने के लिए भी कहा जाता है.
Alexa को जानवरों की आवाज निकालने के लिए भी कहा जाता है. एलेक्सा यूसेज को लेकर जारी किए गए डेटा में बताया गया है कि एलेक्सा हर मिनट एक हजार से ज्यादा गाने प्ले कर रही है. म्यूजिक और स्पोर्ट्स अपडेट के अलावा इस स्मार्ट स्पीकर से प्रति मिनट 10 बार जानवरों की आवाज निकालने के लिए कहा गया था.
इसके अलावा 'लाइट की स्पीड क्या है?', 'पानी गीला क्यों है?' और 'आसमान नीला क्यों है?' जैसे सवाल भी Alexa से खूब पूछे जा रहे हैं.