नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स में बदलाव किया है. दाम बढ़ाने के बाद कंपनियों ने अपने कई प्लान्स को बंद किया और कई नए प्लान्स लॉन्च किए. इस आर्टिकल में हम आपको 1.5 जीबी पर डे डाटा प्लान के बारे में जानकारी देंगे.


28 दिन की वैधता के साथ जियो का प्लान


जियो का 1.5 जीबी डेटा प्लान 199 रुपये से शुरू है. इसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस पर डे और 1.5 जीबी डेटा प्लान पर डे मिलता है. प्लान की वैधता 28 दिनों की है.


28 दिन की वैधता के साथ वोडफोन का प्लान


वोडाफोन का 1.5 जीबी डेटा प्लान 249 रुपये से शुरू है. इसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस पर डे और 1.5 जीबी डेटा प्लान पर डे मिलता है. प्लान की वैधता 28 दिनों की है.


28 दिनों की वैधता के साथ एयरटेल का प्लान


 एयरटेल का 1.5 जीबी डेटा प्लान 279 रुपये से शुरू है. इसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस पर डे और 1.5 जीबी डेटा प्लान पर डे मिलता है. प्लान की वैधता 28 दिनों की है. साथ ही आपको एचडीएफसी से लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा.


जियो का 356 दिन की वैधता का प्लान 


जियो का पर डे 1.5 जीबी वाला प्लान 2020 रुपये में उपलब्ध है. जिसमें आपको पर डे 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस पर डे मिलते है. इसके अलावा आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान की वैधता 365 दिन है.


एयरटेल का365 दिन की वैधता का प्लान


एयरटेल की प्लान की कीमत जियो के प्लान से ज्यादा है. एयरटेल के प्लान की कीमत 2398 रुपये है. जिसमें आपको पर डे 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस पर डे मिलते है. इसके अलावा आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान की वैधता 365 दिन है. एयरटेल के प्लान के साथ आप लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है.


वोडाफोन का 365 दिन की वैधता प्लान


वोडाफोन के प्लान की कीमत 2399 रुपये है. जिसमें आपको पर डे 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस पर डे मिलते है. इसके अलावा आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान की वैधता 365 दिन है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Election Results: कांग्रेस की शर्मनाक हार का साइड इफेक्ट, पीसी चाको ने दिल्ली का प्रभारी पद छोड़ा


SRK से तुलना पर बोले कार्तिक- मैं उनके बराबर नहीं लेकिन ऐसी तारीफ सम्मान की बात