नई दिल्लीः शराब कारोबारी विजय माल्या का आधिकारिक ट्विटर हैंडलर शुक्रवार सुबह हैक करने वाला व्यक्ति या गिरोह 'लीजन' धीरे-धीरे हैकरों की दुनिया में फेमस होता जा रहा है. इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल हैक करने का दावा करने वाला लीजन, ट्विटर पर सक्रिय भारतीय नेताओं और मशहूर हस्तियों के लिए हैकिंग खतरा बनता जा रहा है.


लीजन किस देश से संबंधित है, इसकी अभी जानकारी नहीं है. यह अपनी वेबसाइट में लोगों से अपने साथ जुड़ने के लिए कह रहा है. इसने अपनी वेबसाइट 'एटएसआईजीएआईएनटी' के नाम को भी प्रकाशित किया है. यह एक डार्कनेट ईमेल सेवा है, जो बगैर जगह और पहचान का खुलासा किए केवल ई-मेल भेजती और रिसीव करती है. इस ई-मेल आईडी पर टॉर ब्राउसर पर सुरक्षित ई-मेल आईडी उपलब्ध कराने का दावा भी किया गया है.


लीजन के मुताबिक, "हम पत्रकारों और यूजर्स को निगरानी के चंगुल से बचने के लिए यह सेवा उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो इस समय इंटरनेट पर मौजूद है. अगर आपका किसी देश या किसी व्यक्ति के साथ कोई संघर्ष नहीं है तो आपको एक इंसान के तौर पर निजता का अधिकार है.


लीजन की वेबसाइट में दावा किया गया कि हमारे नेटवर्क से बनने वाले ई-मेल को केवल टॉर ब्राउसर को डाउनलोड करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता है.