मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मालिक मुकेश अंबानी ने जब कंपनी के पूरे कामयाब और गौरशाली सफर को बताया तो इस खास मौके पर वहां मौजूद मां कोकिलाबेन की आंखें भींग गईं. यकीनन कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की यादें और संघर्षों ने उन्हें रोने पर मजबूर कर दिया होगा. लेकिन इस मौके पर मुकेश अंबानी ने बेटे का फर्ज निभाया और बताया कि एक छोटे से स्टार्टअप से कंपनी का ये सफर धीरुभाई की कोशिशों का ही नतीजा है. रिलायंस की कामयाबी पिता को समर्पित करते हुए मुकेश अंबानी बेहद भावुक हो गए. तो बेटे को भावुक देख कोकिला बेन की आंखे भी छलक पड़ी. तालियों की गड़गड़ाहट औऱ धीरू भाई के लिए लगे नारे के बीच कोकिला बेन ने फिर खुद को संभाला. मुकेश अंबानी ने कोकिला बेन को भी कामयाबी का श्रेय दिया.


 


Reliance AGM LIVE: 0 रुपये में लॉन्च हुआ The Jio Phone, 153 रु. में अनमलिमिटेड डेटा और कॉल


मुकेश अंबानी ने बताया कि बीते 40 साल में कंपनी में निवेश करने वाले का पैसा हर ढाई साल बाद दोगुना हुआ. उन्होंने कहा कि जिन्होंने 1997 में 1,000 रुपये लगाए तो आज वे 16,54,503 रुपये हो गए, यानि उनके धन में 1,600 गुना इजाफा हुआ.


मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस का बाज़ार 40 साल में 10,000 से 5 लाख करोड़ हुआ है. रिलायंस का कुल धन 7,00,000  करोड़ बढ़ा है. मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी का टर्नओवर 1977 में 70 करोड़ था जो अब 330,000 करोड़ हो चला है.


कंपनी के इस कामयाब सफर पर जब कोकिलाबेन की नजर गड़ती होंगी, उन्हें इसके संस्थापक की याद आना लाजमी है. आज उन्हें ये ग़म सता रहा होगा कि जिस धीरूभाई अंबानी ने अपनी मेहनतों से कंपनी को खड़ा किया, संघर्ष के दिन गुजारे. जिस कंपनी के लिए जमकर पसीने बहाए, पापड़ बेले, आज जब कंपनी दुनिया में अपना एक मुकाम रखती है तो उसे देखने के लिए वो खुद इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं. शायद इसी ग़म ने कोकिलाबेन को रूला दिया.