नई दिल्ली. त्यौहार के इस सीजन में अगर आप अपने गैजेट्स को अपग्रेड करना चाहते हैं या अपनी जरूरत का कोई गैजेट खरीदना चाहते हैं तो ये बेस्ट टाइम है. इस वक्त फ्लिपकार्ट से लेकर अमेजन तक पर कई तरह के सेल चल रहे हैं. लैपटॉप, स्मार्ट फोन से लेकर हर तरह के गैजेट्स कंपेयर कर अच्छे दाम पर खरीद सकते हैं.


आज हम बात करेंगे लैपटॉप की. अगर आप एक आईटी प्रोफेशनल हैं और आपका सारा काम ही लैपटॉप पर निर्भर है तो आपको चाहिए बेहतरीन बैटरी बैकअप और बढ़िया प्रोसेसर. वहीं अगर आप अपने बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज के लिए लैपटॉप चाहते हैं तो आपको बिल्कुल शुरुआती रेंज के लेकिन अच्छे लैपटॉप लेने की जरूरत होगी.


अगर लंबी बैटरी बैकअप आपकी पसंद है तो Acer ने भारत में 5 नए लैपटॉप Acer Swift 5, Acer Swift 3 (SF314-59), Swift 3 (SF313-53), Acer Swift 3X और Acer Aspire 5 लॉन्च किए हैं. इन पांचों लैपटॉप में 11th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इन लैपटॉप में बेहतर ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया गया है. इन लैपटॉप में 6 जीबी से लेकर 8 जीबी तक के रैम लगे हैं और इनकी स्टोरेज क्षमता 256GB से लेकर 2TB तक की है.


लंबी बैटरी बैकअप के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं ये लैपटॉप
Acer Swift 5 (SF514-55T)- इस लैपटॉप की कीमत 79,999 रुपये है. इसमें 14 इंच की स्क्रीन दी गई है. सेफ्टी के लिए स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी बैटरी 17 घंटे तक चल सकती है. इस लैपटॉप का वजन 1 किलो है.


Acer Swift 3x- Acer Swift 3x की कीमत 79,999 रुपये है. इसमें 14 इंच फुल HD IPS स्क्रीन दी गई है. इसमें मल्टीपल कूलिंग मोड दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी फुल चार्ज होने पर 17.5 घंटे तक चलेगी. मात्र 30 मिनट चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी 4 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है.


Acer Aspire 5- Acer Aspire 5 की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है. इसमें 14 इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें एसर की कलर इंटेलिजेंस और आई केयर टेक्नोलॉजी दी गई है. यह लैपटॉप 17.95mm स्लिम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई 6 समेत अन्य फीचर्स मिलते हैं.






Acer Swift 3 और Acer Swift 3- इन दोनों की शुरुआती कीमत 67,999 रुपये है. Acer Swift 3 (SF313-53) में 13.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. एसर का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक का बैकअप देती है. इसका वजन 1.19 किलोग्राम है. दूसरी ओर, Acer Swift 3 (SF314-59) में 14 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है.


 बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज के लिए खरीदना चाहते हैं लैपटॉप तो कम दाम में ये हैं बेहतरीन विकल्प


HP APU Dual Core A6- इस वक्त चल रही सेल में एचपी का APU Dual Core A6 लैपटॉप अच्छी डील है. इस लैपटॉप को आप फ्लिपकार्ट से महज 21 हजार में खरीद सकते है. इसकी 14 इंच की स्क्रीन है 4GB रैम और 1TB की हार्ड डिस्क दी गई है. अगर इस लैपटॉप को एक्सिस बैंक, कोटेक महिंद्रा या एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा


Acer One 14- यह लैपटॉप आपको सिर्फ 22 हजार रुपये में मिल जाएगा. इसका स्क्रीन साइज भी 14 इंच है. इस लैपटॉप में 4 GB रैम और 1 TB स्टोरेज है. प्रोसेसर इसमें इंटेल प्लेटिमल डुएल कोर है और विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है, 7 घंटे का बैटरी बैकअप है. कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी के कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल जाएगा.





Lenovo Ideapad 3- कम बजट में लेनोवा का आईडिया पैड 3 एक अच्छा लैपटॉप है. बेहतरीन लुक वाले इस लैपटॉप की ऑनलाइन कीमत 24 हजार रुपये है. लैपटॉप का स्क्रीन साइज़ 15.6 इंच है और इसमें एथॉलोन डुएल कोर 3020e प्रोसेसर है. लेनोवो के इस लैपटॉप 4 GB रैम और 1 TB स्टोरेज है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 है और बैटरी बैकअप 9 घंटे है. कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी कार्ड पर 1500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है.


ASUS VivoBook 15- अगर आपका बजट 25 हजार से कम है तो आसुस VivoBook 15 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस लैपटॉप का साइज 15.6 इंच है. ऑनलाइन इसकी कीमत 24,990 रुपये हैं. लैपटॉप में इंटेल सेलरॉन N3350 प्रोसेसर है और 4 जीबी रैम के साथ 1 टीबी की स्टोरेज है. लैपटॉप में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. लैपटॉप में 6 घंटे का बैकअप है. आईसीआईसीआई, ऐक्सिस बैंक या सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से एमेजॉन से खरीदने पर 1500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है.