नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल का आज आखिरी दिन है. ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है. सेल के दौरान यूजर्स अगर एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें इस दौरान 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. स्मार्टफोन कैटेगरी में शाओमी पोको एफ1 और सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6 को काफी बेहतरीन डील्स के साथ बेचा जा रहा है. तीनों फोन 18,990, 30,990 और 9,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
शाओमी पोको F1
फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 19,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं यूजर्स इस दौरान प्रीपेड ट्रॉंजैक्शन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि स्मार्टफोन को कम कीमत यानी की 18,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 22,999 रुपये और 27,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं आर्मर्ड एडिशन को भी 23,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
यूजर्स इस दौरन 13,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं. फोन पर 10,000 रुपये का बायबैक ऑप्शन और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर है.
सैमसंग गैलेक्सी S8
फोन को फ्लिपकार्ट पर 38 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. तो वहीं फोन की कीमत डिस्काउंट के बाद 30,990 रुपये है. स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज है. फोन पर 13,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी भी तो वहीं नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा जिसकी शुरूआत 3,444 रुपये से हो रही है.
सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6
फोन पर 35 प्रतिशत का डिस्काउंट. फोन को यूजर्स 9,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. यूजर्स इस दौरान 9900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं. जबकि नो कॉस्ट ईएमआई की शुरूआत 1665 रुपये प्रति महीने से हो रही है.