नई दिल्ली: दिवाली आ गई है और तकरीबन सभी लोग इस खुशनुमा त्योहार को मनाने के लिए अपने घरों की तरफ कूच कर चुके हैं तो वहीं कई अब भी ऐसे हैं जिन्हें या तो छुट्टी नहीं मिली या फिर जो आखिरी मिनट में घर जाएंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि टिकट कहां मिलेगा. टिकट मिलने पर भी वो इतना महंगा होगा कि लोग कोई और विकल्प ढूंढेंगे. लेकिन इस बीच हम आपके लिए कुछ ऐसे फ्लाइट डील्स लेकर आए है जिसे आप मिस नहीं कर सकते और किसी समय भी दिवाली के लिए रवाना हो सकते हैं. तो चलिए नजर डालते हैं उन वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म पर जो सबसे कम कीमत पर फ्लाइट टिकट उपलब्ध करवा रहें हैं.
यात्रा
यात्रा.कॉम फिलहाल कई सारे प्रमोशन चला रहा है जहां अगर आप पेपाल से पेमेंट करते हैं तो आपको 1200 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा तो वहीं 400 रुपये का कैशबैक भी. बस आपको चेक आउट करते समय ‘YTPAYPAL’ प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 10 नवंबर तक ही है.
वहीं अगर आप एमेजन वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं आपको 600 रुपये तक की छूट मिल सकती है जो आपको अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. कैशबैक आपके अकाउंट में तीन दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा. इस ऑफर का फायदा 5 नवंबर तक उठा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ AMZFEST प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा.
मेक माय ट्रिप
मेक माय ट्रिप 400 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रहा है. इसके लिए यूजर्स को MMTPAY प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा.
पेटीएम
पेटीएम 500 रुपये का कैशबैक दे रहा है. कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. इसकी मदद से आप मोबाइल रिचार्ज या फिर किसी और चीज का भुगतान कर सकेत हैं. पेमेंट पेज पर आपको FLYQ500 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा.
इसके अलावा अगर आप एक साथ दो टिकट बुक करते हैं तो आप FLYTWO प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको 555 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. वहीं अगर आप तीन टिकट बुक करते हैं तो आपको FLYTHREE प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा जहां आपको 888 रुपये की छूट मिल सकती है. वहीं आखिर में अगर आप एक साथ चार टिकट बुक करते हैं तो आप FLYTOGETHER प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आपको 1200 रुपये का कैशबैक मिल सकता है.
वहीं अगर आप विदेश जाना की तैयारी में हैं तो आपको 5000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. इसके लिए आपको FLYBEYOND प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऑफर 30 नवंबर तक है.
ixigo
इक्सिगो.कॉम यूजर्स को 750 रुपये का कैशबैक दे रहा है. जहां यूजर्स अगले फ्लाइट टिकट पर इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को 4000 रुपये का टिकट करवाना होगा जहां आप FEST750 प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट ने भी मेक माय ट्रिप के साथ साझेदारी की है जहां यूजर्स एप के जरिए इसका फायदा उठा सकते हैं. यूजर्स 15 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं. तो वहीं 15000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक इंटरनेशनल फ्लाइट पर पा सकते हैं. ऑफर सिर्फ क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ही उपलब्ध है.