नई दिल्लीः भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने पहला 4G VoLTE वाला फीचर फोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम लावा 4G कनेक्ट M1 है जिसकी कीमत 3,333 रुपये है. कंपनी का कहना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ही ये डिवाइस रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इस मौके पर कंपनी ने कहा कि '4G कनेक्ट M1 भारत का पहला 4G VoLTE वाला फीचर फोन है.' कंपनी का देश में 4G सेवा की बढ़ती लोकप्रियता को समझते हुए ये डिवाइस उतारा है. रिलायंस जियो के आने से 4G VoLTE के क्षेत्र में काफी तेजी आई है.
फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है. कंपनी ने इसमें 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम दिया है. इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे. फोन में वीजीए कैमरा भी है जिससे आप ज़रूरत के वक्त पर कुछ तस्वीरें भी ले सकेंगे. फोन की बैटरी 1750mAh है.
4G VoLTE इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है. 4जी के अलावा लावा का यह फोन 2G वॉयस कॉलिंग और एज कनेक्टिविटी के साथ आता है.