घर में फोन बनाने पर 50 हजार रुपये दे रही ये कंपनी, जानें- क्या है पूरा कॉन्टेस्ट?
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी डिजाइन इन इंडिया नाम से एक कॉन्टेस्ट आयोजित कर रही है. जिसके तहत घर पर फोन बनाने वाले को 50 हजार रुपये तक का कैश प्राइज दिया जाएगा.
नई दिल्ली: चीन के साथ विवाद के बाद वहां के सामान का भी बहिष्कार किया जा रहा है और लोग मेड इन इंडिया पर जोर दे रहे हैं. इसी बीच भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा घर पर ही फोन बनाने का ऑफर दे रही है. इसके लिए कंपनी एक कॉन्टेस्ट आयोजित कर रही है. जिसमें विनर को 50,000 रुपये तक का कैश प्राइज दिया जाएगा.
क्या है कॉन्टेस्ट
दरअसल लावा ने Design In India कॉन्टेस्ट का ऐलान किया है, जिसमें कंपनी ने देशभर से इंजिनयिंग के स्टूडेंट्स को हिस्सा लेने को कहा है. जो इसमें भाग लेना चाहते हैं उन्हें एक से तीन ग्रुप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. वहीं फोन बनाने के दौरान लावा की टीम उन पर नजर रखेगी.
रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
लावा ने इस कॉन्टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. अगर आप भी इसमें पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो 2 जुलाई से लेकर 9 जुलाई, 2020 तक इसके लिए रजिस्टर करवा सकते हैं. प्राइस की बात करें तो टॉप तीन विनिंग टीम्स को लावा में प्री-प्लेसमेंट इंरव्यू के मौके के अलावा 50 हजार रुपये, 25 हजार रुपये और 15 हजार रुपये के कैश प्राइज भी मिलेगा.
तीन पार्ट्स में होगा कॉन्टेस्ट
लावा ये कॉन्टेस्ट तीन पार्ट में आयोजित होगा. इसमें कंपनी आइडिएशन, प्रोटोटाइप तैयार करने और प्रेजेंटेशन इन तीन अलग-अलग पार्ट्स पर कॉन्टेस्ट करेगी. कंपनी के मुताबिक इस कॉन्टेस्ट ब्रैंड को ताकत मिलेगी. इसके अलावा ये भी जानने का मौका मिलेगा कि कस्टमर्स की फोन में क्या-क्या डिमांड हैं.
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy Z Flip की कीमत में हुई भारी कटौती, Motorola razr से असली मुकाबला घर से काम कर रहे हैं तो ये बेस्ट Pre-Paid रिचार्ज प्लान्स बन सकते हैं आपकी पसंद