नई दिल्लीः भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने X50+ स्मार्टफोन के बाद अपना नया फीचर फोन बाजार में उतारा है. इस स्मार्टफोन का नाम है मेटल 24. ये कंपनी के फीचरफोन की मेटल सीरीज है. इस फीचर फोन की कीमत 2000 रुपये हैं इसकी खासियत है कि ये फुल मेटल बॉडी वाला फीचर फोन है जो डुअल सिम सपोर्टिव है. ये बिक्री के लिए रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध होगा.


इसके फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 2.4 इँच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन QVGA 240x320 पिक्सल होगी. इसमें MTK6261D प्रोसेसर दिया गया है. मेटल 24 की इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.


इस फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ, इंटरनेट ब्राउजर एज, USB-पीसी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.


कैमरे की बात करें तो इस फोन में 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसके साथ आपको फ्लैश और जूम का फीचर भी मिलेगा.