मीडिया रिपोर्ट का दावा, जियो का 4G VoLTE फीचर फोन होगा कुछ ऐसा!
![मीडिया रिपोर्ट का दावा, जियो का 4G VoLTE फीचर फोन होगा कुछ ऐसा! Leaked Reliance Jio 4g Feature Phone Spotted On Online Surface मीडिया रिपोर्ट का दावा, जियो का 4G VoLTE फीचर फोन होगा कुछ ऐसा!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/18181420/reliance-jio-feature-phone.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः इस महीने की शुरुआत में खबर थी कि रिलायंस जियो 4G VoLTE वाले फीचर फोन बाजार में उतारने वाला है. इस फोन की कीमत 1500 रुपये से भी कम होगी. अब FoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो का फीचरफोन लॉन्च के लिए तैयार है. इसके साथ ही एक तस्वीर भी फोनएरिना की ओर से जारी की गई है और दावा किया जा रहा है कि ये जियो का अपकमिंग फीचर फोन होगा. इसकी कीमत 1200 रुपये के आसपास है.
तस्वीर की मानें तो इस फोन में T9 कीपैड और चार बटन वाला बीच में D-pad होगा जो आमतौर पर हर फीचर फोन पर होता है. इसके बाकी स्पेसिफिकेशन को लेकर इस रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
रिलायंस जियो इंफोकॉम बाजार में स्मार्टफोन्स की सेवाओं में जबरदस्त धमाका करने के बाद अब फीचर फोन की तरफ रुख कर रही है. अनुमानित आंकड़े के मुताबिक भारत में अब भी 65 फीसदी लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं.
बीते साल सितंबर में रिलायंस जियो इंफोकॉम की तरफ से लॉन्च फ्री अनलिमिटे़ड इंटरनेट डेटा और मोबाइल कॉलिंग की सुविधाओं को लोगों ने हाथों-हाल लिया था. वेलकम ऑफर के तहत पहले ये सेवा 31 दिसंबर, 2016 तक मुफ्त थी. मगर न्यू ईयर ऑफर के ऐलान के बाद इस मुफ्त ऑफर को 31 मार्च, 2017 तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)