LEAKED: Mi Max3 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, होगी 5500mAh की बैटरी
चाइनीज कंपनी शाओमी नया Max सीरीज फैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. खबरों के मुताबिक Mi Max 3 में 6.99 इंच की स्क्रीन हो सकती है और ये 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकता है.
नई दिल्लीः चाइनीज कंपनी शाओमी नया Max सीरीज फैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. खबरों के मुताबिक Mi Max 3 में 6.99 इंच की स्क्रीन हो सकती है और ये 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकता है. लीक रिपोर्ट की मानें तो Mi Max 3 इस साल जून महीने में लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 1,699 युआन (लगभग 16,900 रुपये) होगी.
वीबो पर एक टिपस्टर ने आने वाले शाओमी Mi Max 3 से जुड़ी जानकारी पोस्ट की है. जिसके मुताबिक इसमें Mi Max 3 में 6.99 इंच फुल HD+ डिस्प्ले होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल हो सकती है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर और 3 जीबी /4 जीबी रैम दो वेरिएंट हो सकते हैं साथ ही ये स्मार्टफोन 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वोरिएंट में आ सकता है.
खबर है कि Mi Max 3 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है.
वीबो यूजर का दावा है कि ये स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा और ये क्वालकॉम की क्विक चार्जिंग तकनीक सपोर्टिव होगा. हालांकि अब तक कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.