नई दिल्लीः पिछले साल जनवरी में चीनी इंटरनेट और टेक्नॉलजी लेईको ने भारतीय बाजार में एंट्री ली थी. कंपनी ने बेहतर कीमत में बेहतरीन प्रोडक्ट उतारकर बाजार में गहरी पैठ बना ली थी, जिसके बाद कंपनी ने यहां अपनी युनिट लगाने का ऐलान किया था.
अब खबर है कि कंपनी ने भारत में अपने करीब 85 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिसमें सेल्स, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के कर्मचारी हैं. कंपनी के एक सूत्र ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. इसके साथ ही लाईको का भारतीय बाजार में छाने का महत्वाकांक्षी सपना धराशायी होता नजर आ रहा है.
चर्चा ये भी है कि लेईको जल्द ही भारत से अपना बोरिया-बिस्तर पूरी तरह समेटने वाली है, जबकि कंपनी ने यहां 'सुपरफोन्स' और 'सुपर टीवीज' के प्रचार-प्रसार में लाखों रुपये खर्च किए थे.
आईडीसी दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक जयदीप मेहता ने बताया, "लेईको गंभीर वित्तीय संकट से घिरी है, जिसका नतीजा है कि उसका भारतीय परिचालन ठप्प हो गया है. कर्मचारियों की छुट्टी करना इसी का नतीजा है. यहां तक कि पिछली तिमाही में भी कंपनी की लगभग जीरो बिक्री हुई थी"
भारत में आने के बाद कंपनी 5 सुपरफोन, एक लाईको के कंटेट और इंटरनेट सेवाओं की मेंबरशिप और अपने ईकॉमर्स प्लेटफार्म लेमॉल को लॉन्च किया था.
वहीं, दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों की मुख्य कमाई स्मार्टफोन की बिक्री से होती है और बहुत थोड़ी कमाई ही बाकी सेवाओं से होती है.लेईको ने हाल ही में देश में साल 2016 के अंत तक हर महीने 2,00,000 'सुपरफोन्स' के उत्पादन का लक्ष्य रखा था, लेकिन इस सपने को पूरा करने से पहले ही कंपनी गंभीर वित्तीय संकट से घिर गई.