नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल कंपनी LeEco ने अपने स्मार्टफोन Le 2 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है. हाल ही में LeEco ने Le 2 का 32GB वेरिएंट लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई थी.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर LeEco का ये स्मार्टफोन कई खास ऑफर के साथ उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि HDFC के क्रेडिट कार्ड के जरिये आप 12% डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को खरीदने पर रिलायंस जियो का फ्री सिम और 4,990 रुपए की LeEco मेंबरशीप का लाभ भी मिलेगा.
LeEco Le 2 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीआई है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो X20 प्रोसेसर और 3GB रैम दी गई है.
अगर स्मार्टफोन के कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो Le 2 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी दी गई है. बैटरी को चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में क्वीक चार्जिग 2.0 दिया गया है.
LeEco Le 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल नैनो सिम, 4G LTE, GPS जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
LeEco ने लॉन्च किया 64GB स्टोरेज और 3GB रैम वाला Le 2 स्मार्टफोन, कीमत 13,999 रुपए
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
03 Jan 2017 06:31 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -