स्नैपडील दे रहा है LeEco Le 2 पर छूट साथ ही फ्री जियो सिम
नई दिल्लीः ऑनलाइन बाजार स्नैपडील ने शुक्रवार को चीनी स्मार्टफोन निर्माता LeEco Le 2 के साथ उपभोक्ताओं के लिए कई नई घोषणा की. इसमें उपभोक्ताओं को मुफ्त जियो सिम की होम डिलिवरी की जाएगी. इस पेशकश में ली2 के 64 जीबी और 32 जीबी वैरिएंट पर 10 फीसदी की छूट सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान पर दी जा रही है. जेट एयरवेज की उड़ान (इकोनामी क्लास) बुक करने पर टिकट पर आठ प्रतिशत की छूट दी जा रही है और जियो सिम की मुफ्त होम डिलिवरी की जाएगी.
LeEco Le 2 में 5.5 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन(1080x1920) पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.3GhZ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो x20 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके साथ ही 3 जीबी रैम है Le 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है. बैटरी की बात करें तो इसमें 3000mAh बैटरी है.