नई दिल्ली: कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से पूरी दुनिया का हाल बेहाल है. भारत में फिलहाल 21 दिन का लॉकडॉउन लगा हुआ है जिसकी वजह से खाने-पीने की चीजों को छोड़कर सब कुछ बंद है. इसी को देखते हुए कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की वारंटी को भी एक्सटेंड कर दिया है.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो और मोटोरोला ने भी अपनी ग्लोबल वारंटी को एक्सटेंड कर दिया है. लेनोवो और मोटोरोला 31 मई, 2020 तक सभी लेनोवो / मोटोरोला स्मार्टफ़ोन और सहायक उपकरण के साथ 75 दिनों के लिए फ्री ग्लोबल वारंटी एक्सटेंशन की पेशकश कर रहे हैं, जो 30 मार्च, 2020 तक 15 मार्च के बीच समाप्त हो रहे हैं.
सैमसंग ने अपने प्रोडक्टस पर वारंटी 31 मई, 2020 तक बढ़ाई
सैमसंग ने अपने प्रोडक्टस पर वारंटी 31 मई, 2020 तक बढ़ा दी है. इन सभी प्रोडक्टस पर वारंटी 20 मार्च से 30 अप्रैल, 2020 तक समाप्त हो रही है. कंपनी ने यह कदम ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया है. सैमसंग के अलावा एनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी वारंटी बढ़ाने का निर्णय लिया है.
इन कंपनियों ने भी वारंटी बढ़ाने का फैंसला लिया
टेक्नो ने अपने स्मार्टफोन पर 20 मार्च से 31 मई के दौरान समाप्त हो रही वारंटी की सीमा को दो महीने बढ़ा दिया है. इनफिनिक्स इंडिया ने भी अपने प्रोडक्टस पर वारंटी का समय दो महीने बढ़ाने की घोषणा की है. डेटल के संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर लागू बंदी को देखते हुए हमने ग्राहकों को राहत देने के लिए वारंटी 60 दिन के लिए बढ़ा दी है. इसके अलावा वनप्लस और शाओमी ने भी अपने प्रोडक्ट्स की वारंटी बढ़ाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें
सस्ता iPhone 9 अब 15 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत