लेनोवो ने स्टूडेंट्स के लिए उतारे दो नए लैपटॉप, कीमत 35,990 रुपये से शुरु
लेनेवो इंडिया ने अपने अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप के रेंज में नए फीचर के साथ दो नए लैपटॉप आइडियापैड '530एस' और आडियापैड '330एस' लाॉन्च किए. इनकी कीमत 67,990 रुपये और 35,990 रुपये हैं.
नई दिल्ली: लेनेवो इंडिया ने अपने अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप के रेंज में नए फीचर के साथ दो नए लैपटॉप आइडियापैड '530एस' और आडियापैड '330एस' लाॉन्च किए. इनकी कीमत 67,990 रुपये और 35,990 रुपये हैं.
आइपैड '530 एस' में 8th जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज और आठ घंटे तक बैटरी चलने बैकअप के साथ आता है. लैपटॉप की बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है. खास बात ये है कि इसकी बैटरी को महज 15 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.0 इसका वजन 1.49 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 16.4 मिलमीटर है. इसमें 14 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ-साथ हर्मन स्पीकर और डोल्बी ऑडियो है.
आइपैड '330 एस' में 14 इंच और 15.6 इंच के में उपलब्ध है और इसे विद्यार्थियों और लंबी यात्रा करने वाले पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है. इसका वजन 1.67 किलोग्राम है. लैपटॉप का ऊपरी हिस्सा मेटल का बना है और साधारण लैपटॉप से 42 फीसदी हल्का है. डिवाइस में 8thजेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेरसर फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले फीचार और एचडीडी/एसएसडी स्टोरेज के विकल्प हैं.
लेनेवो इंडिया के कार्यकारी निदेशक (कंज्यूमर बिजनेस व ई-कॉमर्स) राजेश थडानी कहा, "नया अल्ट्रा-स्लिम पोर्टफोलियो हमारे इनोवेशन और सही मायने में अलग तरह के अनुभव प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान करता है. आज हम भारतीय बाजार में अल्ट्रापोर्टेबल लैपटॉप उतार रहे हैं, जिनमें नई तकनीक का उपयोग किया गया है."