Confirmed: 9 अगस्त लॉन्च होगा 4GB RAM वाला लेनोवो K8 नोट
नई दिल्लीः लेनोवो ने हार ही में अपने अपकमिंग नोट स्मार्टफोन का टीजर वीडियो जारी किया था और अब कंपनी ने लेनोवो K8 नोट की लॉन्च तारीख का औपचारिक ऐलान कर दिया है. कंपनी 9 अगस्त को ये स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
इस स्मार्टफोन का नाम K7 नोट होने की उम्मीद थी लेकिन कंपनी ने K6 नोट के बाद सीधे K8 नोट लॉन्च करने का फैसला किया है. इससे पहले वनप्लस ने भी कुछ ऐसा ही किया था जब वनप्लस 3T के बाद कंपनी ने सीधे वनप्लस 5 लॉन्च किया.
हाल ही में GeekBench बेंचमार्क लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन को को स्पॉट किया गया. कंपनी का नया #KillerNote एंड्रॉयड 7.1 नॉगट के साथ आएगा. इसमें 1.4GHz मीटियाटेक हेलियो X20 प्रोसेसर होगा जो 4 जीबी की रैम के साथ आएगा.
इससे पहले K6 नोट में 1.2GHz ऑक्टोकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया था. इसके दो वैरिएंट 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किए गए थे.