नई दिल्लीः लेनोवो ने हार ही में अपने अपकमिंग नोट स्मार्टफोन का टीजर वीडियो जारी किया था और अब कंपनी ने लेनोवो K8 नोट की लॉन्च तारीख का औपचारिक ऐलान कर दिया है. कंपनी 9 अगस्त को ये स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.



इस स्मार्टफोन का नाम K7 नोट होने की उम्मीद थी लेकिन कंपनी ने K6 नोट के बाद सीधे K8 नोट लॉन्च करने का फैसला किया है. इससे पहले वनप्लस ने भी कुछ ऐसा ही किया था जब वनप्लस 3T के बाद कंपनी ने सीधे वनप्लस 5 लॉन्च किया.


हाल ही में GeekBench बेंचमार्क लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन को को स्पॉट किया गया. कंपनी का नया #KillerNote एंड्रॉयड 7.1 नॉगट के साथ आएगा. इसमें 1.4GHz मीटियाटेक हेलियो X20 प्रोसेसर होगा जो 4 जीबी की रैम के साथ आएगा.


इससे पहले K6 नोट में 1.2GHz ऑक्टोकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया था. इसके दो वैरिएंट 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किए गए थे.