लॉन्च हुआ लेनोवो का पहला डुअल कैमरा वाला K8 नोट स्मार्टफोन, कीमत 12,999 रुपये
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन K8 नोट लॉन्च कर दिया. ये लेनोवो ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.
नई दिल्लीः चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन K8 नोट लॉन्च कर दिया. ये लेनोवो ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटल और पॉलीकार्बोनेट से बनी है. इसकी खासियत है कि इसमें फ्रंट फ्लैश और एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस दिया गया है.
कीमत और एवलेबिलिटी लेनोवो K8 नोट की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है. ये एमेजन पर 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में ये स्मार्टफोन दो वैरिएंट 3GB RAM/ 32GB और 4GB RAM/ 64GB में आएगा. इसके 4GB RAM/ 64GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये होगी.
इसके साथ ही आईडिया इस स्मार्टफोन पर 343 रुपये में 64 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है जो 56 दिनो के लिए वैलिड होगा.
लेनोवो K8 नोट एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डेका कोर मीडियाटेक Cortex-A53 प्रोसेसर दिया गया है. रैम में इसके गो वैरिएंट 3 जीबी और 4 जीबी दिए गए हैं.
अब बात करते हैं इसके कैमरा फीचर की. इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर का कैमरा दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.जो इसमें LED फ्लैश दिया गया है.
इसकी मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, वाई-फाई, GPS, ऑडियो जैक दिया गया है. 4000mAh की बैटरी दी गई है.