बेंगलुरू: लेनोवो इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप 'मिक्स 510' टू-इन-वन लॉन्च किया. 'मिक्स 510' टू-इन-वन लैपटॉप एक्सक्लूसिव रूप से एमेजन डॉट इन पर दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इनके i3 वेरिएंट की कीमत 53,390 रुपये और i5 वेरिएंट की कीमत 79,890 रुपये होगी.
लेनोवो इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग) भास्कर चौधरी ने एक बयान में कहा, "डिटेचेबल लैपटॉप अपनी कैटेगरी में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उद्योग के विश्लेषकों का भी यही मानना है कि मंदी के शिकार पीसी बाजार को डिटेचेबल लैपटॉप ही आगे ले जा सकते हैं."
यह डिवाइस विंडोज 10 के फुल वर्शन पर चलता है और इसमें डिटेचेबल कीबोर्ड, डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर्स है. साथ ही इसके साथ एक्टिव पेन भी दिया गया है.
'मिक्स 510' लैपटॉप का वजन बिना कीपैड के महज 880 ग्राम है. यह 7.5 घंटों की बैटरी लाइफ देता है तथा एलटीई कनेक्टिविटी से लैस है.