लेनोवो ने लॉन्च किया फैब 2 प्रो स्मार्टफोन, 4 कैमरों से है लैस
नई दिल्ली: चाइनीज मोबइल मेकर लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन फैब 2 प्रो भारत में लॉन्च कर दिया है. फैब 2 प्रो की कीमत भारत में 29,990 रुपए रखी गई है और ये ओपन सेल के जरिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा.
लेनोवो फैब 2 प्रो 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेन्सिटी 459 पीपीआई है. स्मार्टफोन में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4GB रैम दी गई है. फैब 2 प्रो में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
लेनोवो का ये स्मार्टफोन 4 कैमरों से लैस है. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. जबकि दिए गए दो कैमरों में एक डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड कैमरा है और दूसरा मोशन ट्रैकिंग कैमरा है.
ये गूगल के टैंगो प्रोजेक्ट वाला स्मार्टफोन है. इस तकनीक के जरिए यूजर रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज़ जान पाएंगे ऐसा स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से संभव होगा. कुछ खास तरह के गेम खेलते पर यूजर वर्चुअल वर्ल्ड को फील कर सकेगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4050mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. स्मार्टफोन में क्वीक चार्जिंग तकनीक भी दी गई है. स्मार्टफोन में कनेक्विटी के लिए माइक्रो यूएसबी 2.0, ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है.