लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया फैब 2 स्मार्टफोन, 9 दिसंबर को आएगा बाजर में
नई दिल्ली: चीन की मशहूर कंपनी लेनोवो ने भारत के अंदर अपने स्माटफोन फैब 2 को लॉन्च किया है. लेनोनो का ये स्मार्टफोन 9 दिसंबर से सिर्फ फ्लिकार्ट पर मिलेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत तकरीबन 12 हजार रुपये होगी.
इसके फिचर्स की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है जिसका रिजोलूशन 720x1280 का होगा. प्रोसेसर के लिहाज से लेनोवो के इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी8735 प्रोसेसर दिया है जिसे पावर करने के लिए कंपनी 3 जीबी की रैम दे रही है. लेनोवो फैब 2 में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के लिहाज से लेनोवो फैब 2 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस पूरे स्मार्टफोन को पावर करने के लिए कंपनी की तरफ से 4050mAH की बैटरी दी गई है.