नई दिल्ली: लेनेवो ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन का नाम लेनेवो S5 प्रो है जिसे चीन में 13,700 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. फोन 23 अक्टूबर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि भारत में इस डिवाइस को कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.


फोन के स्पेक्स


फोन में 6.18 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2246 पिक्सल्स है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 है. वहीं फोन में नॉच फीचर भी दिया गया है. फोन डुअल सिम कार्ड सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 81. ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो ZUI5.0 है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 6 जीबी रैम और एड्रिनो 509 जीपीयू के साथ आता है. फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.


कैमरे की बात करें तो फोन के बैक और फ्रंट में डुअल लेंस कैमरा दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तो वहीं सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का. फ्रंट में 20 और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं.


लेनेवो ने 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट लॉन्च किए है. दोनों को यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं.