नई दिल्लीः लंबे इंतजार के बाद लेनेवो ने अपना नया स्मार्टफोन S5 लॉन्च कर दिया. ये स्मार्टफोन चीन के बाजारों में लॉन्च किया गया है. लेनोवो S5 में 18:9 एस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन दी गई है. ये स्मार्टफोन फेस रिकॉग्निशन फीचर के साथ आता है. जिसका मतलब है कि इसे आप चेहरे की मदद से अनलॉक कर सकते हैं.


लेनोवो S5 की कीमत


लेनोवो S5 की कीमत 999 युआन (लगभग 10,000 रुपये) रखी गई है. इसके दो स्टोरेज वेरिएंट 32 जीबी और 64 जीबी बाजार में उपलब्ध है. 64 जीबी मॉडल की कीमत 1,199 युआन (लगभग 12,400 रुपये) रखी गई है. इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 1,499 युआन (लगभग 15000 रुपये) की कीमत रखी गई है. इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर रेडमी नोट 5 प्रो और ऑनर 9 लाइट से है.



लेनोवो S5 के स्पेसिफिकेशन


लेनोवो S5 में डुअल सिम स्लॉट दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओएस दिया गया है जो कंपनी के UI ZUI 3.7 पर चलता है. इसमें 5.7 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इसमें क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3 जीबी/ 4 जीबी रैम दी गई है. ये स्मार्टफोन तीन मैमोरी वेरिएंट 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होंगे.


फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो लेनोवो S5 में 13 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो 80.2 डिग्री पर रोटेट हो सकता है.


कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस , ओटीजी, 4G VoLTE जैसे फीचर दिए गए हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.