Lenovo Tab P12 Pro: लेनोवो के इस न्यू लॉन्च टैबलेट ने लूटी वाह-वाही, फीचर्स देख हर कोई रह गया दंग, जानिए कीमत
Lenovo Tab P12 Pro: लेनोवो ने इंडियन टैबलेट मार्केट में अपनी पैंठ बनाने के लिए एक जबरदस्त डिजाइन और फीचर्स वाला टैब लॉन्च किया है. यहां जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत.
Lenovo ने भारत में अपना फ्लैगशिप Android टैबलेट Tab P12 Pro पेश कर दिया है. भारत के प्रीमियम टैबलेट मार्केट में फिलहाल सैमसंग और एपल का दबदबा है, लेकिन लेनोवो जैसे ब्रांड अब इस सेगमेंट में एंट्री कर रहे हैं. हाई-एंड टैब पी12 प्रो को ग्लोबल लेवल पर सितंबर 2021 में पेश किया गया था. माना जा रहा है कि लेनोवो टैब पी12 प्रो (Lenovo Tab P12 Pro) की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के प्रीमियम सेट के साथ डिवाइस इंडियन मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8+ और ऐप्पल आईपैड प्रो को टक्कर देगा. ये जल्द ही Lenovo.com, Amazon और ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स के माध्यम से स्टॉर्म ग्रे रंग में उपलब्ध होगा. यहां जानें इस न्यू टैब के फीचर्स और कीमत के बारे में.
Lenovo Tab P12 Pro टैबलेट के फीचर्स:
इसमें AMOLED डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 870 SoC और 45W फास्ट-चार्जिंग के साथ 10,200mAh की बैटरी है. यह डिवाइस सिंगल 8GB/256GB कॉन्फिगरेशन में आता है. Lenovo Tab P12 Pro में पतले बेजेल्स देखने को मिलेंगे. पीछे की तरफ इसमें एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप है. डिवाइस में 12.6-इंच 2K (1600x2560 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, डॉल्बी विजन और 600-निट्स की पीक ब्राइटनेस है. डाइमेंशन के हिसाब से यह 5.63mm पतला है और वजन 565g है.
Lenovo Tab P12 Pro में डुअल कैमरे सेटअप:
Lenovo Tab P12 Pro में डुअल रियर कैमरे हैं, जिसमें 13MP का प्राइमरी शूटर और 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है, साथ में LED फ्लैश भी है. आगे की तरफ इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Lenovo Tab P12 Pro में प्रोसेसर:
Lenovo Tab P12 Pro एक स्नैपड्रैगन 870 SoC से ऑपरेट होता है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ एड किया गया है. डिवाइस एंड्रॉइड 11 को बूट करता है और 10,200mAh की बैटरी से पावर लेता है जिसमें 45W फास्ट-चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ जेबीएल-ब्रांडेड क्वाड स्पीकर सिस्टम भी है.
Lenovo Tab P12 Pro की कीमत:
भारत में Lenovo Tab P12 Pro की कीमत इसके एकमात्र 8GB / 256GB वैरिएंट के लिए 69,999 रुपये रखी गई है.